आपसी रंजिश में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई.
रिपोर्ट- गोविंद कुमार
गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) जिले में आपसी रंजिश में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. वहीं, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव की है. हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना है. वहीं, गोपालगंज पुलिस (Gopalganj Police) ने तनाव की स्थिति को देखते हुए पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है.
मृतक युवक का नाम अंकित कुमार है, पसरमा गांव निवासी मोहनजी प्रसाद का पुत्र बताया जाता है. वहीं, चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल अनूप कुमार के पुत्र हरिओम प्रसाद को डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया है. घटना के बाद मौके पर तनाव फैला है. हालांकि पुलिस मौके पर पहुंच गयी और लोगों से पूछताछ कर रही है.
इस घटना को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि पूरे मामले में पुलिस नजर रख रही है और हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी ने कहा कि एहतियात तौर पर गांव में पुलिस की चौकसी बढ़ाई गई है.
इधर, मृतक के चाचा पुष्पेंद्र सिंह और भाई रमन कुमार का आरोप है कि अनूप कुमार और अंकित कुमार दोनों शुक्रवार की शाम बाजार जा रहे थे. इसी दौरान बसडीला गांव में मस्जिद के पास युवकों ने रोक लिया और दोनों को चाकू और लाठी- डंडे से पिटाई कर दी. मौके पर ही अंकित कुमार की मौत हो गई, जबकि अनूप कुमार को सदर अस्पताल से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया है.
.
Tags: Bihar News, Crime News, Gopalganj news
PTR News : पीलीभीत टाइगर रिजर्व ने पूरा किया 9 साल का सफर, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
'लगे रहो मुन्ना भाई' से 'रब ने बना दी जोड़ी' तक, फैमिली के साथ बिंदास देखें... बॉलीवुड की ये 7 शानदार फिल्में
ये 8 धांसू फिल्में इसी साल होंगी रिलीज, शाहरुख-सलमान पर भारी पड़ेगा साउथ सुपरस्टार, 'दंगल' और 'पठान' का टूटेगा रिकॉर्ड!