होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /दिल्‍ली: लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग के 2 गैंगस्‍टर गिरफ्तार, आतंकी कनेक्‍शन पर जांच शुरू 

दिल्‍ली: लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग के 2 गैंगस्‍टर गिरफ्तार, आतंकी कनेक्‍शन पर जांच शुरू 

दिल्‍ली पुलिस ने लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग के दो मोस्‍ट वांटेड गैंगस्‍टर को गिरफ्तार किया है. ( फोटो- News18 )

दिल्‍ली पुलिस ने लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग के दो मोस्‍ट वांटेड गैंगस्‍टर को गिरफ्तार किया है. ( फोटो- News18 )

लॉरेंस बिश्‍नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग के 2 गैंगस्‍टर की गिरफ्तारी के बाद कई खुलासे होने की उम्‍मीद की जा रही है. ये द ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

दिल्‍ली में पकड़ाए दो गैंगस्‍टर, हत्‍या समेत अन्‍य कई मामलों में थी तलाश
पंजाब पुलिस कर रही है पूछताछ, फोन में मिले कई देशों के नंबर
लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग में करते थे काम, आतंकियों से जुड़े हो सकते हैं तार

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्‍नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग के 2 कुख्यात गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से बरामद मोबाइल में पाकिस्तान, पोलैंड और दूसरे देशों के वर्चुअल नंबर बरामद हुए हैं. पुलिस इनके आतंकी कनेक्‍शन पर जांच कर रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों गैंगस्टर आपस में सगे भाई है और इन्‍हें पंजाब पुलिस ने अपनी कस्‍टडी में लेकर पूछताछ की है. इनसे सिद्धू मूसेवाला हत्‍याकांड के बारे में भी पूछताछ हो रही है.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के DCP राजीव रंजन के मुताबिक पकड़े गए दोनों गैंगस्टर पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले हैं. हीरा सिंह और लखमीर सिंह जो पंजाब अमृतसर मजीठा में हुए दो हत्याकांड के मामले वांटेड चल रहे थे, जिन्हें दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. पंजाब के मजीठा में एक होम गार्ड और एक जमेटो डिलेवरी बॉय की टारगेट किलिंग में दोनों भाई शामिल थे. ये मादक पदार्थ हेरोइन की खरीद फरोख्त से भी जुड़े हैं.

मूसेवाला हत्‍याकांड के बाद आए कई फोन, पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा
सिंगर मूसेवाला हत्‍याकांड के बाद दोनों भाइयों के पास दुबई और पाकिस्‍तान से कई फोन कॉल्‍स आए थे. पूछताछ में हीरा और लखमीर सिंह ने बताया है कि फोन करने वालों का कहना था कि हमारे नाम पर जबरन वसूली का धंधा बढ़ाओ, हम लोगों ने मूसेवाला को मारा है. अब दोनों के मोबाइल फोन्स को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. कई मामलों को लेकर भी पूछताछ जारी है. पुलिस ने बताया कि दोनों पर आर्म्‍स एक्ट, हत्या के कई मामले दर्ज हैं.

Tags: Delhi police, Lawrence Bishnoi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें