Lockdown: UBER ने दिल्ली सरकार को दीं 200 टैक्सी, गैर कोरोना मरीजों को मुफ्त ले जाएंगी अस्पताल

दुनियाभर में 3000 से अधिक कर्मचारियों की छटनी करने वाला है Uber
उबर की इन 200 टैक्सियों का उपयोग गैर-महत्वपूर्ण, गैर कोरोना रोगियों को अस्पताल ले जाने के लिए किया जाएगा.
- News18Hindi
- Last Updated: April 23, 2020, 7:31 AM IST
नई दिल्ली. उबर टैक्सी ने दिल्ली सरकार को अपनी सेवाओं की मुफ्त पेशकश की है. जिसमें 200 टैक्सियों का उपयोग गैर-महत्वपूर्ण, गैर कोरोना रोगियों को अस्पताल ले जाने के लिए किया जाएगा. ये सभी टैक्सी सामान्य रोगियों को उपचार सुविधा उपलब्ध करवाएंगी. बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली-नोएडा बॉर्डर सील कर दिया गया है. ऐसे में कोई भी बॉर्डर पार नहीं कर सकेगा. हालांकि एसेंशियल सर्विसेज़ और अन्य कुछ लोगों के लिए अनुमति रहेगी.
दिल्ली हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को राजधानी में 92 नये कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) केस सामने आए हैं. जबकि एक शख्स की मौत भी हुई है. दिल्ली में बुधवार तक अब कुल आंकड़ा 2248 पहुंच गया है. वहीं, 48 की अब तक कोरोना के कारण मृत्यु हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 113 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. वहीं अब तक कुल 724 मरीज ठीक हुए हैं. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1476 हो गई है.
देश में अब तक कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 20,471
उल्लेखनीय है कि बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 50 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. साथ ही 24 घंटे में 1383 कोविड 19 केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कुल मामले बढ़कर 20,471 हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने की दर में भी इजाफा हुआ है. देश में यह दर अब 19.36 फीसदी हो गई है. देश में अब तक 3870 मरीज ठीक हो चुके हैं. साथ ही देश में अब तक 680 लोगों की मौत हो चुकी है.ये भी पढ़ें: दिल्ली-नोएडा बॉर्डर सील: NBA ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी, मीडियाकर्मियों को आईडी कार्ड पर मिले प्रवेश
दिल्ली हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को राजधानी में 92 नये कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) केस सामने आए हैं. जबकि एक शख्स की मौत भी हुई है. दिल्ली में बुधवार तक अब कुल आंकड़ा 2248 पहुंच गया है. वहीं, 48 की अब तक कोरोना के कारण मृत्यु हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 113 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. वहीं अब तक कुल 724 मरीज ठीक हुए हैं. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1476 हो गई है.
देश में अब तक कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 20,471
उल्लेखनीय है कि बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 50 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. साथ ही 24 घंटे में 1383 कोविड 19 केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कुल मामले बढ़कर 20,471 हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने की दर में भी इजाफा हुआ है. देश में यह दर अब 19.36 फीसदी हो गई है. देश में अब तक 3870 मरीज ठीक हो चुके हैं. साथ ही देश में अब तक 680 लोगों की मौत हो चुकी है.ये भी पढ़ें: दिल्ली-नोएडा बॉर्डर सील: NBA ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी, मीडियाकर्मियों को आईडी कार्ड पर मिले प्रवेश