26 जनवरी को कर्तव्यपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड पर बारिश का साया मंडराने लगा है. (फोटो PTI)
नई दिल्ली. 26 जनवरी को भारत अपना 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2023) मनाएगा. लेकिन दिल्ली का मौसम (Delhi Weather Update) आज अचानक बदल गया. इस बीच गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) पर बारिश का साया मंडराने लगा है. वहीं भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गणतंत्र दिवस के मौके पर बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान पूरे दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे. बुधवार सुबह राजधानी दिल्ली में बादल के साथ न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
IMD की भविष्यवाणी के बाद माना जा रहा है कि 26 जनवरी को बारिश की संभावना के कारण कर्तव्यपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में खलल पड़ सकता है. इसके संकेत आज से ही मिलने लगे हैं. इससे पहले मंगलवार को भी दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहे. मौसम विभाग की मानें तो 25 और 26 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली और आसपास के शहरों में बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक 23 जनवरी को सक्रिय हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 25 और 26 जनवरी को पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. वही इसका असर दिल्ली में दिखने वाला है. ऐसे में कर्तव्य पथ पर परेड देखने के लिए आने वालों का मजा खराब हो सकता है. ऐसे में कर्तव्य पथ पर परेड देखने की प्लानिंग कर रहे लोगों को रेन-कोट और छाता ले जाने की जरूरत पड़ सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. इस दौरान बादल के साथ बारिश की संभावना है. वहीं सफदरजंग वेधशाला ने मंगलवार को इस महीने का अभी तक का सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है. अधिकतम तापमान की बात करें तो यह 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने यह भी बताया कि दिल्ली में अगले चार-पांच दिनों के लिए बादल छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने 29 जनवरी को भी हल्की बारिश की संभावना जताई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi weather, Delhi Weather Update, Republic Day Parade