Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली. दिल्ली में सोशल मीडिया के जरिए लोगों से पैसा ऐंठने (Extorting Money) का मामला सामने आया है. हैरानी की बात है कि आरोपी ने हैकिंग यू-ट्यूब (YouTube) से सीखी थी और वह अपने दोस्तों के साथ रिश्तेदारों से पैसे मंगाता था. वहीं, दिल्ली के दक्षिण-पश्चिमी जिले की साइबर थाना पुलिस (Delhi Cyber Police) की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी अब तक काफी लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर चुका है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पैसा ऐंठने के मामले में आरोपी छात्र अभिषेक और उसके दो साथी दीपक और सुमित को गिरफ्तार किया है. इनके पास से तीन मोबाइल फोन, एक टैब, पांच सिमकार्ड, एक एटीएम कार्ड और तीन आधार कार्ड बरामद किए गए हैं. इसके साथ दक्षिण-पश्चिमी जिला डीसीपी गौरव शर्मा ने बताया कि नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल के जरिए 25 दिसंबर को शिकायत मिली थी. पीड़ित ने अपनी शिकायत में कहा था कि अज्ञात लोगों ने उसका इंस्टाग्राम हैक करने के साथ रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर भी बदल दिया है.
वहीं, पीड़ित ने अपनी शिकायत में कहा कि ठग उसके रिश्तेदार और दोस्तों से मदद के बहाने पैसे मांग रहे हैं. वहीं, दोस्तों ने सात हजार रुपये पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर भी कर दिए हैं. वहीं, शिकायत के बाद साइबर पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि दिल्ली कैंट निवासी दीपक पांचाल के अकाउंट में पैसे पेटीएम किए गए हैं. इसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया. वहीं, उसके बयान के आधार पर उसके दो साथी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गए. इसमें से अभिषेक नाम का आरोपी मास्टरमाइंड है.
एमएससी के छात्र ने यूट्यूब से सीखी हैकिंग
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, अभिषेक सोशल मीडिया अकाउंट हैकिंग का मास्टरमाइंड है. वह, यूपी के अयोध्या की डॉ. राममनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी एमएससी कर रहा है और प्रथम वर्ष का छात्र है. यही नहीं, उसने बीएसी के बाद यूपी में सीसीसी परीक्षा भी पास कर रखी है. साथ पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ने यूट्यूब से हैकिंग सीखी है. वहीं, वह सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर दोस्त और रिश्तेदारों से पैसे मंगाता था. वह काफी लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर चुका है.
.
Tags: Cyber Crime, Delhi news, Delhi police, Social Media Accounts, Youtube