होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /नोएडा में निर्माणाधीन सोसाइटी की 13वीं मंजिल से गिरकर 3 साल की बच्ची की मौत

नोएडा में निर्माणाधीन सोसाइटी की 13वीं मंजिल से गिरकर 3 साल की बच्ची की मौत

 सिंह ने बताया कि घटना में बच्ची की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. (सांकेतिक फोटो)

सिंह ने बताया कि घटना में बच्ची की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. (सांकेतिक फोटो)

Noida News: मामला ईटा-2 सेक्टर में एक निर्माणाधीन सोसाइटी का है. कहा जा रहा है कि काम करने वाली महिला की तीन साल की ब ...अधिक पढ़ें

नोएडा. नोएडा के सूरजपुर क्षेत्र में एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां के ईटा-2 सेक्टर में 13वीं मंजिल से गिरकर एक तीन साल की बच्ची की मौत हो गई है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक, मामला  ईटा-2 सेक्टर में एक निर्माणाधीन सोसाइटी का है. कहा जा रहा है कि काम करने वाली महिला की तीन साल की बच्ची की 13वीं मंजिल से नीचे गिरकर मौत हो गई है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

सूरजपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि मूल रूप से झारखंड की रहने वाली महिला ईटा-2 सेक्टर में गुलशन बिल्डर के निर्माणाधीन सोसाइटी में काम करती है. महिला बृहस्पतिवार को काम पर आने के दौरान अपनी तीन साल की बेटी को भी लेकर आई थी. इसी बीच, उसकी बेटी खेलते-खेलते 13वीं मंजिल से नीचे गिर गई. सिंह ने बताया कि घटना में बच्ची की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बालकनी से नीचे गिर गई और उसकी मौत हो गई
बता दें कि पिछले साल भी नोएडा के सेक्टर-75 स्थित एक सोसाइटी में खेलते समय साढ़े तीन साल की बच्ची दसवीं मंजिल से नीचे गिर गई थी. इस घटना में उसकी मौत हो गई थी. थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया था कि सेक्टर-75 की एक सोसायटी में रहने वाले व्यापारी जयप्रकाश चैलानी की साढ़े तीन साल की बेटी बीती रात अपनी मां के साथ अपने फ्लैट के बालकनी में खेल रही थी. उन्होंने बताया कि बच्ची की मां किसी काम से उसे बालकनी में अकेला छोड़ कर घर के अंदर चली गई. इस बीच बच्ची खेलते हुए बालकनी से नीचे गिर गई और उसकी मौत हो गई.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली-एनसीआर

Tags: Noida news, Noida Police, Uttar pradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें