होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /'हेल्लो, आपके क्रेडिट कार्ड पर एक सर्विस एक्टिवेट है...', फोन-लिंक के जरिए ऐसे ठगे ₹50 लाख

'हेल्लो, आपके क्रेडिट कार्ड पर एक सर्विस एक्टिवेट है...', फोन-लिंक के जरिए ऐसे ठगे ₹50 लाख

फर्जी बैंक वेबसाइट के जरिये लोगों को ठगने के आरोप में चार गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)

फर्जी बैंक वेबसाइट के जरिये लोगों को ठगने के आरोप में चार गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)

फर्जी बैंक वेबसाइट और टोल-फ्री फोन नंबर बनाकर क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड प्वॉइंट को भुनाने और अन्य सेवाएं प्रदान करने का झां ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: अगर आपको भी क्रेडिट कार्ड को लेकर बार-बार फेक कॉल आते रहते हैं तो आपको एकदम सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि फेक बैंक वेबसाइट के जरिए लोगों को ठगने वाले गिरोह का दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है. फर्जी बैंक वेबसाइट और टोल-फ्री फोन नंबर बनाकर क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड प्वॉइंट को भुनाने और अन्य सेवाएं प्रदान करने का झांसा देकर कई लोगों को ठगने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान दिल्ली के उत्तम नगर के रहने वाले अंकित गुजराल (26) और हिमांशु (28) के अलावा उत्तर प्रदेश निवासी आशीष (23) और फैजान के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने एक निजी बैंक की फर्जी वेबसाइट बनाई और मोबाइल एप्लिकेशन के जरिये ग्राहकों को कॉल किए गए. इसके बाद नकली वेबसाइट के लिंक ग्राहकों को भेजे गए और उनसे अपने क्रेडिट कार्ड का विवरण प्रदान करने के लिए कहा गया.

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने अब तक देशभर में कई लोगों के साथ कुल 50 लाख रुपये की ठगी की है. पुलिस ने कहा कि एक शिकायतकर्ता के अनुसार, उसे एक गुमनाम कॉल आई और फोन करने वाले ने उसे बताया कि उसके क्रेडिट कार्ड पर एक सेवा सक्रिय है और इसका चार्ज 2,400 रुपये है. शिकायतकर्ता ने फोन करने वाले से यह सेवा बंद करने का अनुरोध किया, जिसके बाद उसे एक लिंक मिला. पुलिस ने कहा कि लिंक पर क्लिक करने के बाद उसे अपने क्रेडिट कार्ड का विवरण प्रदान करने का निर्देश दिया गया और बाद में उसके क्रेडिट कार्ड से 37,420 रुपये काट लिए गए.

जांच के दौरान पता चला कि आरोपी पश्चिमी दिल्ली के विभिन्न स्थानों से काम कर रहे थे. इसके बाद छापेमारी की गई और आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसके पास से कई मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि इसके बाद गुजराल, हिमांशु और फैजान को भी गिरफ्तार किया गया.

Tags: Delhi news, Online fraud

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें