नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में कोरोना का डर लोगों के दिलों से निकल ही नहीं पा रहा है. प्रतिदिन दिल्ली में इसकी संख्या बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार शनिवार को कोविड-19 के कारण 6 और मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर 7.8 प्रतिशत दर्ज की गई. इससे पहले शुक्रवार को सामने आए आंकड़ों के अनुसार कोरोना के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 666 नए मामले आए हैं. ये आंकड़े 24 जून को रात करीब एक बजे तक के हैं. वहीं, एक दिन पहले कोविड-19 के जांच किए गए नमूनों की संख्या 8,544 है. दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,447 मामले आए थे जबकि संक्रमण दर 5.98 प्रतिशत दर्ज की गई थी. यानी शनिवार को संक्रमाण दर पहले से बढ़ गई है.
बता दें कि राजधानी में गुरुवार को कोविड-19 के 1,934 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 8.10 प्रतिशत रही थी. पिछले 24 घंटे में महामारी से दिल्ली में किसी की मौत का कोई मामला सामने नहीं आया था. गुरुवार को सामने आए नए मामले 4 फरवरी के बाद से सर्वाधिक दैनिक मामले थे. चार फरवरी को राजधानी में 3.85 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 2,272 मामले सामने आए थे और 20 लोगों की मौत हो गई थी.
अन्य बीमारियों के भी मरीज
दिल्ली में महामारी के मामले बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या में मामूली वृद्धि देखी गई है लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि ज्यादातर मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित हैं. आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,717 हो गई. डॉक्टर्स के अनुसार लोगों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है. बस, कुछ बातों का ध्यान रखने से कोरोना को दूर किया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona in Delhi, Delhi news