होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /Covid 19 Delhi Update: 63 मरीजों की मौत, 24 घंटे में 460 नए केस, कुल मामले बढ़कर हुए 77,240

Covid 19 Delhi Update: 63 मरीजों की मौत, 24 घंटे में 460 नए केस, कुल मामले बढ़कर हुए 77,240

दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ गई है. (सांकेतिक तस्वीर)

दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ गई है. (सांकेतिक तस्वीर)

दिल्ली में 24 घंटे के अंदर 63 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है.

    दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) ने फिर रिकॉर्ड तोड़ा है. एक दिन में कोरोना के 3460 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में 24 घंटे के अंदर 63 लोगों की मौत इस संक्रमण की वजह से हुई है. ताजा मामलों के साथ अब दिल्ली में कोरोना के कुल मामले  77,240 हो गए हैं. तो वहीं अब तक 2492 की जान कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण की वजह से हो गई है. अब तक कुल 47091 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 27,657 हो गई है.

    मालूम हो कि गुरुवार को दिल्ली में कोरोना मामले बढ़कर 73,780 हो गए थे. कोविड-19 के 3390 नए मामले सामने आए थे. वहीं 64 मरीजों की मौत इस वायरस की वजह से हो गई थी. नए मामलों के साथ एक्टिव केस भी बढ़कर 26586 हो गए थे.  दिल्‍ली सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा जारी किए आंकड़ों के मुताबिक अनलॉक 1.0 लागू होने के बाद दिल्‍ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या में तेजी से इजाफा हुआ. आलम यह है कि बीते कुछ दिनों दिल्‍ली में 23 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना संक्रमण के मामलों में दिल्‍ली रोजाना अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रही है.

    तेजी से बढ़ रहा पॉजिटिव केस

    टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट में सामने आया है कि दिल्ली के कोरोना के मामले दुनिया भर के 167 देशों से भी ज़्यादा हैं. जोहन्स होपकिंस यूनिवर्सिटी के जुटाए गए एक डाटा के मुताबिक दिल्ली में 167 देशों से ज्यादा कोरोना के मामले पाए गए हैं. इसमें अब तक रिकॉर्ड की गयीं मौतें भी 166 देशों से ज्यादा है. आपको बता दें कि दिल्ली के साथ तुलना किये जा रहे इन देशों में छोटे देश नहीं हैं बल्कि इस आंकड़ें में इंडोनेशिया, जापान और मिस्त्र जैसे देश भी शामिल हैं.

    एएनआई ने ये ट्वीट किया है.




    ये भी पढ़ें: राजस्थान-बिहार के बाद अब UP पर मंडरा रहा टिड्डी दल का खतरा, अलर्ट

    यहां एंटीजन किट से होगी टेस्टिंग

    तेजी से बढ़े कोरोना मामलों को देखते हुए गौतम बुध प्रशासन ने कोरोना के मरीजों का टेस्ट अब एंटीजन किट (Antigen kit) से करने का फैसला लिया है. इस टेस्ट में सिर्फ आधे घंटे के अंदर ही रिजल्ट सामने आ जाएगा. दिल्ली AIIMS के निर्देशक डॉ. गुलेरिया ने पहले ही कह दिया था कि जून-जुलाई में कोरोना पीक पर होगा. अब इसे लेकर प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है. अब गौतम बुध नगर में टेस्ट एंटीजन किट से किए जाएंगे, क्योंकि जिस तरीके से केस बढ़ रहे हैं उनको कंट्रोल करने के लिए सबसे जरूरी है कि मरीजों की सही संख्या पता हो. वहीं, जब तक टेस्ट की संख्या नहीं बढ़ाई जाएगी तब तक मरीजों को फाइंड आउट नहीं किया जाएगा तब तक संक्रमण को कंट्रोल नहीं किया जा सकता. इस वजह से गौतम बुध नगर में एंटीजन किट का प्रयोग किया जाएगा जिससे 30 मिनट में नतीजे सामने आ जाएंगे.

     

    Tags: Corona in Delhi, Corona positive in Delhi, Delhi corona update, Delhi latest news, Delhi news live, Delhi-NCR News

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें