दिल्ली के डॉक्टरों ने 7 साल के बच्चे की जान बचाई है. (File)
नई दिल्ली. पौधे के जहरीले बीज खाने से बीमार पड़े 7 साल के एक बच्चे को दिल्ली के एक अस्पताल में बचा लिया गया. बच्चा मध्य प्रदेश का निवासी है. चिकित्सकों ने बताया कि इस बीज को खाने से शरीर में सांप जैसा जहर फैल जाता है. चिकित्सकों ने बताया कि पीड़ित बच्चे के 5 साल के भाई ने भी यह बीज खा लिए थे, जिसके चलते वह कोमा में चला गया और 24 घंटे के भीतर उसकी मौत हो गई.
सर गंगा राम अस्पताल ने एक बयान में कहा कि अस्पताल के शिशु रोग विभाग की आपातकालीन सेवा के चिकित्सकों ने 31 अक्टूबर को नाजुक हालत में भर्ती हुए बच्चे का उपचार किया, जिसे भिंड जिले से लाया गया था.
सही समय पर मिला बच्चे को इलाज
विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. धीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि जब बच्चे को लाया गया, तो मुझे यह जानकर आश्चर्य हुआ कि वह एब्रिन नामक जहर से पीड़ित था, जो रत्ती या गुंची नाम के पौधे के बीज से निकलता है.
उन्होंने कहा कि बच्चे को बीज का सेवन करने के करीब 24 घंटे बाद यहां लाया गया था और सही समय पर बेहतर उपचार के जरिये उसे बचाने में सफलता मिली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi news, Health News