दादरी, गाज़ियाबाद के गांव अच्छेजा में शनिवार को एक समारोह आयोजित किया गया था. घर में बेटा होने की खुशी में ये समारोह चल रहा था. परिवार वाले और रिश्तेदार
के लिए जा रहे थे. बैण्डबाजा भी बज रहा था. परिवार की महिलाएं नाचते और लोकगीत गाते हुए खुशी मना रहीं थी. समारोह गांव के ही उपेन्द्र शर्मा के घर चल रहा था.
समारोह में शामिल होने के लिए गाज़ियाबाद से बुर्जुग महिला कमलेश भी शामिल होने आई थीं. कमलेश के साथ बहू और सात साल का पोता भी आया था. पुलिस के अनुसार जब सभी लोग बैंडबाजा के साथ कुंआ पूजने जा रहे थे तो कमलेश ने खुशी में पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी.
एक के बाद एक कमलेश ने पांच फायर किए. इसी दौरान कमलेश की एक गोली पोते यश को लग गई. गोली यश के पेट में लगी. उसे तुरंत गाज़ियाबाद के एक हॉस्पिटल में ले जाया गया. जहां उसकी हालत को देखते हुए दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया.
किसी तरह ये जानकारी पुलिस को हो गई. पुलिस गांव में पहुंच गई और पड़ताल शुरु कर दी. अभी इस बात पर संशय बना हुआ है कि पिस्टल लाइसेंसी थी या अवैध. वहीं इस बात पर भी सवाल उठ रहे हैं कि गोली कमलेश ही चला रही थी या कोई और. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं दिल्ली में भर्ती यश की हालत अभी गंभीर बनी हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 12, 2019, 08:21 IST