नयी दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में करीब 5 फीसदी (4.45) दैनिक संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 865 नए मामले मिले हैं, इसमें राहत वाली बात ये रही है कि दिल्ली में आज किसी मरीज़ की मौत नहीं हुई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. बुधवार को दिल्ली में 5.87 संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 1109 नए मामले मिले और एक मरीज़ की मौत हो गई थी.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इन नए मामलों के साथ ही दिल्ली में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 19,34,874 हो गयी, जबकि मृतकों की संख्या 26,261 पर स्थिर रही. विभाग के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,109 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 5.87 दर्ज की गई थी. बुलेटिन में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोविड-19 के 874 मामले आए थे और चार मरीज़ों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया था, जबकि संक्रमण दर 5.18 थी.
फिर से बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण
कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के नमूनों के जीनोम अनुक्रमण से पता चला है कि ओमीक्रोन के उपस्वरूप बीए.4 और बीए.5 के कारण इस साल की शुरुआत में संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई. विशेषज्ञों के मुताबिक, राज्य में संक्रमण के मामलों में हालिया वृद्धि के लिए वायरस का उपस्वरूप बीए.5 जिम्मेदार रहा. निदेशक (स्वास्थ्य सेवाएं) सिद्धार्थ नियोगी ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में हम संक्रमण की पुष्टि वाले नमूनों का जीनोम अनुक्रमण कर रहे हैं. कुछ में ओमीक्रोन का उपस्वरूप बीए.4 और बीए.5 पाया गया है.
हालांकि, घबराने जैसे हालात नहीं हैं. उपस्वरूप बीए.5 तेजी से फैलता है लेकिन यह अधिक घातक नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ नमूनों के नतीजों से पता चला है कि उपस्वरूप बीए.5 धीरे-धीरे बीए.2 की जगह ले रहा है.’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona Cases in Delhi, Covid-19 in Delhi, Delhi Corona Case