एक शख्स ने आपसी झगड़े के बाद कनपट्टी पर बंदूक रखकर गोली (Firing) चला दी. गोली खोपड़ी से दूसरी तरफ निकली और उसकी पत्नी को भी जा लगी. जब यह हादसा हुआ तो इस व्यक्ति की पत्नी एक कार में उसके साथ दूसरी तरफ बैठी हुई थी. गोली महिला के गर्दन में लगी है. फिलहाल 34 साल के इस शख्स का दिल्ली (Delhi) के सफदरजंग हॉस्पिटल के आईसीयू में इलाज चल रहा है, जबकि उसकी 7 महीने की गर्भवती पत्नी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि महिला का पति अभी बेरोजगार था. इस कारण दोनों में विवाद हुआ था.
पुलिस की मानें तो शख्स के बेरोजगार रहने के कारण पत्नी से विवाद हुआ था. पुलिस को दिए बयान में महिला ने यह बात कही है. मानेसर के डीसीपी दीपक शरण के अनुसार, गोली व्यक्ति के सिर के एक तरफ से दूसरी ओर निकलकर महिला के गर्दन में जा लगी. पुलिस अधिकारी के अनुसार, इस मामले में बैलेस्टिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. साथ ही एक एफआईआर दर्ज की गई है.
को बताया कि गोली का शरीर से बाहर निकल कर दूसरी तरफ मौजूद व्यक्ति को लगना दुर्लभ घटना है, लेकिन असामान्य नहीं. पुलिस अधिकारी के अनुसार, ऐसा तभी हो सकता है जब पीड़ित एक-दूसरे के काफी नजदीक रहे हो.
हादसे में घायल शख्स पिछले कुछ महीनों से बेरोजगार था और फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. लेकिन, उसकी पत्नी फिलहाल सुरक्षित हैं. इन दोनों का दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. जानकारी मिली है कि यह घटना उस समय हुई जब पति अपनी पत्नी को हॉस्पिटल चेकअप कराने के लिए ले जा रहा था. दोनों फरीदाबाद के रहने वाले हैं और पांच महीने पहले वे गुरुग्राम के रामपुरा इलाके में किराए के मकान में शिफ्ट हुए थे.
यह भी बताया गया कि घायल व्यक्ति अपनी पहली पत्नी से साल 2017 में अलग हो गया था. उसके बाद वो मथुरा में किराना दुकान चलाने गया था. उसकी दूसरी पत्नी से मथुरा में ही मुलाकात हुई थी. उसके बाद इन्होंने 2019 में शादी की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 24, 2020, 09:02 IST