नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली देर रात हुई गोली कांड से सहम उठी. दिल्ली के दरियागंज इलाके में एक शख्स की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मध्य दिल्ली के दरियागंज इलाके में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्याकर दी गई. बताया जा रहा है कि घटना मंगलवार रात 11 बजे के आसपास की है.
दरियागंज इलाके में गोलीबारी की सूचना पाकर पहुंची दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि मृतक पर पीछे से गोली चलाई गई. इस घटना की सूचना पाकर भीड़ मौके पर जुट गई. इस घटना के बाद देर रात तक इलाके में खौफ का माहौल रहा. हालांकि, अभी तक मामले में पुलिस ने एक भी गिरफ्तारी नहीं की है.
वह दो गाड़ी के बीच में थे तब किसी ने उन पर किसी ने पीछे से गोली चलाई। हमें लगा पास के मैरिज होम में किसी ने आतिशबाजी चलाई होगी, जब उन्होंने अपने वर्कशॉप में काम करने वाले लड़के को अवाज़ लगाई तब हमें पता चला। उनके भाई उनको अस्पताल ले गए जहां उनकी मृत्यु हो गई: एक चश्मदीद ने बताया pic.twitter.com/nly9sr5Zt9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2022
वहीं, एक चश्मदीद ने बताया कि वह (मृतक) दो गाड़ी के बीच में थे, तब किसी ने उन पर किसी ने पीछे से गोली चलाई. हमें लगा पास के मैरिज होम में किसी ने आतिशबाजी चलाई होगी, जब उन्होंने अपने वर्कशॉप में काम करने वाले लड़के को अवाज़ लगाई तब हमें पता चला. उनके भाई उनको अस्पताल ले गए जहां उनकी मृत्यु हो गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Delhi news