होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /दिल्‍ली मेयर चुनाव की लड़ाई पहुंची सुप्रीम कोर्ट, आम आदमी पार्टी ने रखी ये 2 मांगें

दिल्‍ली मेयर चुनाव की लड़ाई पहुंची सुप्रीम कोर्ट, आम आदमी पार्टी ने रखी ये 2 मांगें

AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि दिल्‍ली में मेयर चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं.  (फाइल फोटो)

AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि दिल्‍ली में मेयर चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं. (फाइल फोटो)

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने दिल्‍ली मेयर चुनाव (Delhi Mayor election) को लेकर सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court) का ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

दिल्‍ली मेयर चुनाव को लेकर बढ़ी खींचतान
आम आदमी पार्टी ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख
मेयर उम्‍मीदवार ने रखीं हैं दो मांगें

नई दिल्‍ली. दिल्‍ली मेयर चुनाव (Delhi Mayor election) को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की शरण ले ली है. पार्टी का कहना है कि हम शीर्ष कोर्ट से दो प्रार्थनाएं कर रहे हैं. पहली मांग है कि सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में समयबद्ध तरीके से मेयर चुनाव हो. दूसरी मांग है कि एल्‍डरमैन को वोट का अधिकार नहीं दिया जाए. पार्टी के मुख्‍य प्रवक्‍ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मेयर का चुनाव, सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में हो, इसके लिए प्रार्थना की गई है.

मुख्‍य प्रवक्‍ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्‍ली के लोगों एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को बहुमत दिया है. हमने सुप्रीम कोर्ट में दो मांग की हैं, चूंकि एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने नहीं दी जा रही है. कई बार कोशिशों के बावजूद भी मेयर का इलेक्शन नहीं होने दे रहे, सरकार नहीं बनने दे रहे हैं. इसके कारण अब आम आदमी पार्टी की मेयर उम्मीदवार डॉ शैली ओबरॉय और नेता सदन मुकेश गोयल ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली है और अपनी दो मांग रखी हैं. इसमें पहली प्रार्थना है कि समयबद्ध तरीके से एमसीडी में सरकार बनाई जाए, कोर्ट जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को पूरी करवाए. जबकि दूसरी प्रार्थना है कि मनोनीत पार्षद यानी एल्डरमैन को वोटिंग का अधिकार नहीं है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट इसको लेकर भी केंद्र सरकार और एमसीडी प्रशासन को आदेश दे.

Tags: Aam aadmi party, Delhi MCD Election, Supreme Court, आम आदमी पार्टी

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें