नई दिल्ली. दिल्ली में कूड़े के पहाड़ों को लेकर एक बार फिर राजनीति गरमा गई है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Delhi LG VK Saxena) के ट्वीट के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने इस मामले पर गंभीरता दिखाई है. साथ दिल्ली नगर निगम (MCD) पर निशाना साधते हुए एलजी से जल्द एमसीडी चुनाव (MCD Election) कराने की मांग कर डाली है.
आम आदमी पार्टी के विधायक एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) ने कहा कि अब तो दिल्ली के एलजी ने भी मान लिया कि भाजपा (BJP) ने एमसीडी में कोई काम नहीं किया है. कल एलजी विनय सक्सेना ने ट्वीट कर कूड़े के पहाड़ों को कम करने को लेकर दिल्ली की जनता से सुझाव मांगे. मेरा सुझाव यह है कि एमसीडी चुनाव कराओ. एमसीडी की सत्ता में आते ही केजरीवाल की आम आदमी पार्टी सभी कूड़े के पहाड़ों (Garbage Mountains) का खात्मा करेगी. दिल्ली की जनता एमसीडी में भाजपा का भ्रष्टाचार नहीं बल्कि अरविंद केजरीवाल की काम की राजनीति चाहती है.
Delhi को झीलों का शहर बनाने में जुटी केजरीवाल सरकार, इन नौ झील का होगा पुनर्विकास
आम आदमी पार्टी से राजेंद्र नगर के विधायक एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने शनिवार को एक डिजिटल प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एमसीडी में अपने 15 सालों के कार्यकाल में कुछ नहीं किया है. अब एलजी साहब ने भी माना कि पूरी दिल्ली कूड़े के पहाड़ों से घिरी हुई है. आज आप दिल्ली में किसी भी राज्य से होते हुए आएं, आपका स्वागत भाजपा द्वारा खड़े किए गए बड़े-बड़े पहाड़ों से होता है.
उन्होंने कहा कि यह कूड़े के पहाड़ दिल्ली पर एक बदनुमा दाग लगाते हैं जिससे पूरी दिल्ली परेशान है. पिछले 15 सालों में बीजेपी ने इसपर हज़ारों करोड़ रुपए खर्च कर दिए. लेकिन कूड़े के पहाड़ों से एक इंच टस से मस नहीं हुआ. आए दिन इन पहाड़ों में भीषण आग लगती है, जिससे आसपास के लोगों के लिए जीना दूभर हो गया है. आम आदमी पार्टी और दिल्ली वाले पिछले कई सालों से भाजपा द्वारा खड़े किए गए कूड़े के पहाड़ों से छुटकारा पाने की मांग कर रहे हैं.
दिल्ली वालों ने अरविंद केजरीवाल का काम देखा है. उन्होंने देखा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने किस प्रकार भ्रष्टाचार को खत्म करते हुए दिल्ली की कायापलट कर दी है. दिल्ली में आज प्राइवेट से भी बेहतर सरकारी स्कूल हैं, बेहतरीन अस्पताल हैं, बिजली-पानी की मुफ्त सुविधा है. कूड़े के पहाड़ भी अरविंद केजरीवाल की सरकार खत्म कर सकती है. दिल्ली की जनता एमसीडी के चुनाव का इंतजार कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aam aadmi party, AAP, Delhi Lieutenant Governor, Delhi news