होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /AAP के अमानत ने शाहीनबाग के रास्ते ऐसे हासिल की जीत

AAP के अमानत ने शाहीनबाग के रास्ते ऐसे हासिल की जीत

शाहीन बाग (Shaheen Bagh) ही वो जगह है जहां बीते 55 दिन से महिलाएं नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं.

शाहीन बाग (Shaheen Bagh) ही वो जगह है जहां बीते 55 दिन से महिलाएं नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं.

शाहीन बाग (Shaheen Bagh) ही वो जगह है जहां बीते 55 दिन से महिलाएं नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीज ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. सुबह से आना शुरु हुए वोटों के रुझान अब नतीजों में बदलना शुरु हो गए हैं. दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) चुनावों में दो सीट के नतीजें घोषित हो चुके हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) ने पहली जीत मुस्लिम (Muslim) क्षेत्र सीलमपुर (Seelampur) से हासिल की है. वहीं दूसरी जीत देवली से घोषित हुई है. वहीं बीते देश ही नहीं विदेशों में भी चर्चा का विषय बने शाहीन बाग (Shaheen Bagh) इलाके से आप के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान (Amanatullah khan) जीत गए हैं. दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार ब्रहम सिंह दूसरे नंबर पर हैं. गौरतलब है कि शाहीन बाग ही वो जगह है जहां बीते 55 दिन से महिलाएं नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं.

    शाहीन बाग के चलते ओखला पर लगी हैं निगाहें

    ओखला विधानसभा की बात करें तो यहां कुल आबादी की 43 फीसदी आबादी मुस्लिमों की बताई जाती है. हालांकि 1977 में पहली जीत जनता पार्टी के उम्मीदवार को मिली थी. लेकिन उसके बाद से यह सीट कांग्रेस के खाते में जाती रही है. 2015 में आप ने यह सीट कांग्रेस से छीन ली थी. हालांकि जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी भी ओखला में ही आती है. लेकिन आज ओखला जामिया से ज्यादा शाहीन बाग के नाम से जाना जा रहा है. 55 दिन बीत जाने के बाद भी शाहीन बाग में धरना चल रहा है. गौरतलब है कि इसी शाहीन बाग को बीजेपी ने चुनावी मुद्दा बनाया था. इसी के चलते दिल्ली चुनावों में भी शाहीन बाग सुर्खियों में आ गया था.

    ओखला में डाले गए हैं 58.84 फीसद वोट

    2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप के अमानतुल्लाह खान ने इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी को 64532 वोटों से हराया था. 2015 में इस सीट पर आप का वोट शेयर 62.57 फीसद रहा था. आप उम्मीदवार को 104271 वोट मिले थे. जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 39739 वोट मिले थे. बीजेपी का वोट 60.94 फीसदी रहा था. जबकि इस बार के चुनावों में ओखला विधानसभा में 58.84 फीसद वोट डाले गए हैं.

    ये भी पढ़ें :- 

    मुस्लिम आबादी वाली 10 में से एक पर BJP आगे, सीलमपुर से खुला AAP का खाता

    कर्मचारी नहीं बल्कि इन 10 सरकारी कंपनियों की वजह से BSNL के डूबे 2.65 लाख करोड़!

    Tags: AAP, BJP, Delhi Assembly Election, Delhi Assembly Election Result 2020, Okhla Assembly Result S30a054, Shaheen bagh protest

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें