नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) में आठ सीटों पर हुई हार के लिये समीक्षा बैठक की. गुरुवार को हुई इस बैठक में सीएम केजरीवाल के साथ पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता और प्रत्याशी मौजूद थे. इस दौरान हारी हुई एक-एक सीट की समीक्षा हुई. हार के कारणों पर विस्तार से बात हुई. साथ ही प्रत्याशियों से भी हार की वजहों को विस्तार से जाना गया.
इस दौरान केजरीवाल ने नेताओं को निर्देश दिया कि जिन सीटों पर पार्टी हारी है, वहां भी वो लगातार जनता के संपर्क में रहें. उनके काम और समस्याओं का भी तत्परता से समाधान हो. जनता से और करीबी संबंध स्थापित किया जाए. जिस पर सभी नेताओं ने सहमति जताई.
800 वोटों के अंतर से मिली हार
बैठक में सभी नेताओं ने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि इतना काम करने के बाद भी आम आदमी पार्टी आठ सीटों पर हार क्यों गई. जिन सीटों पर बहुत कम अंतर से हार हुई, उन पर विशेष बात हुई. इसमें लक्ष्मी नगर की सीट सबसे महत्वपूर्ण है. चुनाव नतीजों में यहां आप के नितिन त्यागी बीजेपी के अभय वर्मा से महज आठ सौ वोट के अंतर से हार गये थे.
पार्टी के सभी नेताओं को अरविंद केजरीवाल ने निर्देश दिया कि जनता के बीच सरकार के काम पर लगातार चर्चा हो. सरकार की योजनाओं से जिन लोगों को फायदा हो रहा, उनसे लगातार संपर्क बनाए रखने को कहा गया.
लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटी है AAP
बता दें है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप 70 में से 62 सीटें जीतकर लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटी है. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में किये गये हाई-वॉल्टेज कैंपेनिंग के बावजूद बीजेपी को महज आठ सीटें ही मिलीं. हालांकि वर्ष 2015 के चुनाव में बीजेपी को केवल तीन सीटों पर ही जीत नसीब हुई थी. कांग्रेस के हिस्से में पिछली बार की तरह इस बार भी एक भी सीट नहीं आई.
जीत के बाद बुधवार को आप विधायक दल की बैठक में अरविंद केजरीवाल को सर्वसम्मति से अपना नेता चुना गया. अरविंद केजरीवाल का शपथ ग्रहण समारोह 16 फरवरी को सुबह 10 बजे रामलीला मैदान में होगा. उन्होंने दिल्ली के लोगों को इसमें शरीक होने का न्योता दिया है.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल के शपथ समारोह में शामिल नहीं होंगे अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री: गोपाल रायundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aam aadmi party, Arvind kejriwal, BJP, Congress, Delhi Assembly Election 2020, Delhi Assembly Election Result 2020
FIRST PUBLISHED : February 14, 2020, 08:24 IST