AAP पार्टी के विधायक सदन के भीतर बैठकर ही उपराज्यपाल के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.(Delhi Assembly Screenshot)
नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) के विशेष सत्र की कार्यवाही की आज दूसरे दिन सोमवार को सदन में सत्ता पक्ष के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. मामला दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Delhi LG VK Saxena) पर कथित 1400 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार में संलिप्त होने को लेकर था.
दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद विपक्ष के हंगामा करने और उसको मार्शल आउट करने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने मंत्री परिषद की सहमति के बाद विश्वास मत संबंधी प्रस्ताव पेश किया. इसके बाद सदन में इस पर चर्चा शुरू की गई. राजेश गुप्ता के चर्चा शुरू करने के बाद सत्ता पक्ष के सदस्य दुर्गेश पाठक ने एलजी सक्सेना पर 1400 करोड़ के कथित भ्रष्टाचार करने के गंभीर आरोप सदन में लगाए.
इसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ और सत्ता पक्ष के सदस्यों ने एलजी के इस्तीफे की मांग की. आम आदमी पार्टी के विधायकों ने इस दौरान जमकर हंगामा किया और कार्यवाही का संचालन कर रही उपाध्यक्षा राखी बिरला के समझाने के बाद भी वह अपनी सीट पर नहीं बैठे.
इसके बाद उपाध्यक्षा ने सदन की कार्यवाही को मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. लेकिन मामला इसके बाद भी नहीं थमा और सदन के स्थगित होने के बाद भी सत्ता पक्ष के सदस्य अंदर ही मौजूद रहे. पार्टी के विधायक सदन के भीतर बैठकर ही उपराज्यपाल के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
एलजी पर लगे आरोपों के बाद अब दिल्ली की सियासत एक बार फिर गरमा गयी है. दिल्ली के विधायकों ने विधानसभा परिसर में डेरा डाला हुआ है. ऐसे में पुलिस भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी. परिसर में प्रदर्शन और विरोध के चलते दिल्ली पुलिस भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं करेगी.
बताया जाता है कि दिल्ली विधानसभा की सुरक्षा के लिए अलग से सुरक्षा बल और मार्शल तैनात होते हैं. जोकि विधानसभा परिसर की पूरी सुरक्षा को इंतजाम देखते हैं. इसलिए पुलिस अगर कोई भी एक्शन या कार्रवाई करना चाहती है और किसी उद्देश्य से प्रवेश भी करना चाहती है तो विधानसभा सचिवालय या अध्यक्ष की अनुमति लेना अनिवार्य होता है.
उधर, उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी का इस मामले पर कहना है कि उनको बंदोबस्त पुख्ता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: AAP MLA, Assembly Session, Delhi Lieutenant Governor, Delhi News Alert, Delhi police
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए खेले हैं सर्वाधिक टी20 मुकाबले, टॉप 5 में कोहली और धोनी का भी नाम शामिल
लखनऊ में लगेगी रिकॉर्ड की झड़ी! सूर्य, पंड्या, किशन ऐतिहासिक उपलब्धि के करीब, मैच शुरू होने से पहले जान लें सबकुछ
3 लोगों से मिला धोखा, 1 के लिए तो 10 साल तक करती रहीं इंतजार; फिर भी तब्बू ने नहीं रचाई शादी