अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि 2024 के हरियाणा विधान सभा चुनाव में 'आप' लोगों की पहली पसंद रहेगी. (फोटो-न्यूज़18)
नई दिल्ली: हरियाणा में जिला परिषद चुनावों में अपने प्रदर्शन से उत्साहित आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को भाजपा शासित राज्य में 2024 में होने वाले विधानसभा चुनावों में लोगों की “नंबर एक पसंद” के रूप में उभरने का संकल्प व्यक्त किया. आप ने हरियाणा में जिला परिषद चुनावों में 100 से अधिक सीटों में से 15 सीटों पर जीत हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया है. इन सीटों पर उसके उम्मीदवारों ने पार्टी के चिन्ह पर चुनाव लड़ा था. भारतीय जनता पार्टी ने 100 सीटों पर चुनाव लड़ा और उसे 22 पर जीत हासिल हुई.
हरियाणा में जिला परिषद चुनाव के परिणाम रविवार को घोषित किए गए. इन चुनावों में इंडियन नेशनल लोकदल को सिरसा में 10 सीटों पर जीत के साथ कुछ बढ़त देखने को मिली. हालांकि, झज्जर, हिसार, रेवाड़ी और रोहतक सहित कई जिलों की अधिकांश सीटों पर निर्दलीय ने जीत दर्ज की. जिला परिषद चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर आप के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम (हरियाणा) विधानसभा चुनाव में पहले स्थान पर आएंगे, लोगों की पहली पसंद बनेंगे.’
ये भी पढ़ें- सचिन पायलट को धरोहर बता रहे राहुल गांधी- CM अशोक गहलोत ने सवाल पर यह दिया जवाब
हरियाणा में 143 पंचायत समितियों और 22 जिला परिषदों के लिए तीन चरणों में चुनाव हुए. 3,081 सदस्यों वाली पंचायत समितियां अपने-अपने अध्यक्ष का चुनाव करेंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: AAP, Arvind kejriwal, Haryana news
भारतीय कप्तान से शादी के लिए बॉलीवुड बाला ने बदला धर्म, बनीं आयशा बेगम फिर किया दो बच्चों के पिता से निकाह
महंगा स्मार्ट TV क्यों खरीदना? जब 4 हजार की इस डिवाइस से डब्बा टीवी बन जाएगा स्मार्ट, बस आवाज देकर हो जाएगा काम
WhatsApp स्टेटस लगाने में आएगा अब और मजा! एक-दो नहीं आ गए हैं पूरे 5 नए फीचर्स, अब Voice मैसेज भी होंगे शेयर