नजीब की बीमार मां बोलीं- पाक ने अभिनंदन को छोड़ दिया, ABVP मेरे बेटे को कब छोड़ेगी

फाइल फोटो- नजीब अहमद.
दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू (जेएनयू) से गायब हुए छात्र नजीब की मां फातिमा नफीस का बड़ा बयान है.
- News18Hindi
- Last Updated: April 30, 2019, 3:42 PM IST
इंडियर एयर फोर्स के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान रिहा होकर अपने देश भारत वापस लौट चुके हैं. सारा देश उनकी रिहाई पर जश्न मना रहा है. मंत्रियों से लेकर एयर फोर्स के अफसर तक उनसे मुलाकात कर रहे हैं. हालांकि इसी बीच दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू (जेएनयू) से गायब हुए छात्र नजीब की मां फातिमा नफीस का बड़ा बयान है.
नफीस ने ट्वीट करते हुए कहा है, 'एयर स्ट्राइक भी हो चुकी है. हमारे जवान को भी पाकिस्तान ने छोड़ दिया है. लेकिन एबीवीपी मेरे बेटे नजीब को कब छोड़ेगी.'
इस बारे में न्यूज18 हिन्दी ने नजीब की मां से बात की तो बीमारी के चलते वो बहुत कुछ ज्यादा बोलने की हालत में नहीं थी. उन्होंने इतना ही कहा कि, 'जब से नजीब गायब हुआ है देश में हर तरह की परेशानी आती है, लेकिन समय रहते ही उसे सुलझा भी लिया जाता है. हमारे जंबाज पायलट को पाकिस्तान ने गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन वक्त पर हम उसे भी छुड़ा लाए.लेकिन मेरे बेटे नजीब के गायब होने में ऐसा क्या है कि सरकार और देश की बड़ी से बड़ी एजेंसी दिल्ली पुलिस, सीबीआई और एसआईटी उसे तलाश नहीं कर पा रही है. मैं जानना चाहती हूं कि मेरा बेटा कब लौटकर आएगा. कब एबीवीपी उसे रिहा करेगी.'
ये भी पढ़ें- पायलट अभिनंदन को पाकिस्तान ने इन वजहों से 'हाथ भी नहीं लगाया'
टीवी अब रिपोर्ट नहीं करते, एजेंडा सेट करते हैं-अरुण जेटली
54 बीटेक-एमटेक, 24 एमबीए, बीबीए-बीसीए डिग्री वाले युवक दिल्ली पुलिस में बने सिपाही
नजीब के भाई हसीब अहमद ने बताया कि उनकी अम्मी इस वक्त बीमार हैं. कहीं भी आ-जा नहीं सकती हैं. उनके शोल्डर जाम हो गए हैं. ब्लड प्रेशर और शुगर के चलते पहले ही उनकी तबियत खराब चल रही है. अब दिन-बा दिन वो और बीमार रहने लगी हैं.
'पाकिस्तान में सिर्फ अभिनंदन ही नहीं ये एयर फोर्स अफसर भी हैं, लेकिन पाक कर रहा इनकार'
Air strike: 3 विमान भरते हैं उड़ान, एक गिराता है बम, 2 ऐसे करते हैं दुश्मन से रक्षा
एयर स्ट्राइक: ये हैं वो चार खास पॉइंट जिस पर टिकी होती एयर स्ट्राइक
एयर स्ट्राइक: इसलिए कारगिल के बाद एयर स्ट्राइक में मिराज एयरक्राफ्ट का हुआ इस्तेमाल
नफीस ने ट्वीट करते हुए कहा है, 'एयर स्ट्राइक भी हो चुकी है. हमारे जवान को भी पाकिस्तान ने छोड़ दिया है. लेकिन एबीवीपी मेरे बेटे नजीब को कब छोड़ेगी.'
Our Soldier Abhinandan has been released by Pakistan.
When will ABVP release my son Najeeb?#WhereisNajeeb #Abhinandan— Fatima Nafis (@FatimaNafis1) March 2, 2019
इस बारे में न्यूज18 हिन्दी ने नजीब की मां से बात की तो बीमारी के चलते वो बहुत कुछ ज्यादा बोलने की हालत में नहीं थी. उन्होंने इतना ही कहा कि, 'जब से नजीब गायब हुआ है देश में हर तरह की परेशानी आती है, लेकिन समय रहते ही उसे सुलझा भी लिया जाता है. हमारे जंबाज पायलट को पाकिस्तान ने गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन वक्त पर हम उसे भी छुड़ा लाए.लेकिन मेरे बेटे नजीब के गायब होने में ऐसा क्या है कि सरकार और देश की बड़ी से बड़ी एजेंसी दिल्ली पुलिस, सीबीआई और एसआईटी उसे तलाश नहीं कर पा रही है. मैं जानना चाहती हूं कि मेरा बेटा कब लौटकर आएगा. कब एबीवीपी उसे रिहा करेगी.'
ये भी पढ़ें- पायलट अभिनंदन को पाकिस्तान ने इन वजहों से 'हाथ भी नहीं लगाया'
टीवी अब रिपोर्ट नहीं करते, एजेंडा सेट करते हैं-अरुण जेटली
54 बीटेक-एमटेक, 24 एमबीए, बीबीए-बीसीए डिग्री वाले युवक दिल्ली पुलिस में बने सिपाही
नजीब के भाई हसीब अहमद ने बताया कि उनकी अम्मी इस वक्त बीमार हैं. कहीं भी आ-जा नहीं सकती हैं. उनके शोल्डर जाम हो गए हैं. ब्लड प्रेशर और शुगर के चलते पहले ही उनकी तबियत खराब चल रही है. अब दिन-बा दिन वो और बीमार रहने लगी हैं.
'पाकिस्तान में सिर्फ अभिनंदन ही नहीं ये एयर फोर्स अफसर भी हैं, लेकिन पाक कर रहा इनकार'
Air strike: 3 विमान भरते हैं उड़ान, एक गिराता है बम, 2 ऐसे करते हैं दुश्मन से रक्षा
एयर स्ट्राइक: ये हैं वो चार खास पॉइंट जिस पर टिकी होती एयर स्ट्राइक
एयर स्ट्राइक: इसलिए कारगिल के बाद एयर स्ट्राइक में मिराज एयरक्राफ्ट का हुआ इस्तेमाल