नई दिल्ली. दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में यूजी कोर्सेस (UG courses) के लिए विभिन्न कॉलेजों में पहली कट ऑफ अनुसार करीब 42 फीसदी सीटें फुल हो चुकी हैं. पहली कट ऑफ में शामिल स्टूडेंट्स के लिए डीयू प्रशासन ने तीन दिन का समय दिया था. बुधवार को एडमिशन प्रोसेस पूरी करने का अंतिम दिन था. करीब 30000 स्टूडेंट्स की फीस जमा हो चुकी है या फिर कॉलेज द्वारा एडमिशन स्वीकृत हो गया है. ये स्टूडेंट्स सात और आठ अक्तूबर तक फीस जमा कर सकते हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रशासन के अनुसार डीयू में विभिन्न कोर्सेस के लिए 435444 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से बुधवार रात तक 59525 स्टूडेंट्स ने एडमिशन प्रोसेस पूरा कर लिया है. इनमें से 17913 स्टूडेंट्स ने फीस जमा कर दी है और 12774 स्टूडेंट्स को कॉलेजों के प्रिंसिपल द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. ये स्टूडेंट्स सात और आठ अक्तूबर तक फीस जमा कर कॉलेज में दाखिला जा सकेंगे. इसके बाद डीयू प्रशासन नौ अक्तूबर को दूसरी कटऑफ जारी करेगा, जिसके अनुसार एडमिशन शुरू होंगे.
स्टूडेंट्स को सुझाव
डीयू प्रशासन ने स्टूडेंट्स को सुझाव दिया कि एडमिशन प्रक्रिया पूरी करते समय पूरी सावधानी बरतें. अगर स्टूडेंट्स ने बार कैंसिल कर दिया तो दोबारा आप इस कटआफ के लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा एक ही कॉलेज सेलेक्ट करने का विकल्प होगा. इसलिए सोच समझकर ही कॉलेज का चुनाव करें. आवेदन अगर वर्किंग ऑवर के बाद में करते हैं तो संबंधित कॉलेज में एडमिशन संबंधी प्रोसेस अगले दिन होगा. इसलिए कोशिश करें कि वकिंग ऑवर में प्रोसेस करें.
यह है पूरा शेड्यूल
पहली कट ऑफ लिस्ट : 01 अक्तूबर, 2021
दूसरी कट ऑफ लिस्ट : 09 अक्तूबर, 2021
तीसरी कट ऑफ लिस्ट : 16 अक्तूबर, 2021
स्पेशल कट ऑफ लिस्ट : 25 अक्तूबर, 2021
चौथी कट ऑफ लिस्ट : 30 अक्तूबर, 2021
पांचवीं कट ऑफ लिस्ट : 08 नवंबर, 2021
सीट बचने पर स्पेशल ड्राइव कट ऑफ लिस्ट : 13 नवंबर, 2021
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi University, DU