नई दिल्ली. एक धर्म विशेष की महिलाओं को टारगेट करने वाले सुल्ली डील, बुल्ली बाई एप्लीकेशन (Sulli Deal And Bulli Bai Application) के बाद एक और नया नाम सामने आया है. इस नए एप्लीकेशन का नाम क्लब हाउस है. वहीं, नाम उजागर होने के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल द्वारा “क्लब हाउस” एप्लीकेशन के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक FIR दर्ज करके आगे की तफ़्तीश शुरू कर दी है. दरअसल, ये क्लब हाउस ऑनलाइन ट्रोलिंग और प्रताड़ना से जुड़ा हुआ मसला है. ऐसे में इसके खिलाफ मंगलवार को दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने एक नोटिस भी दिल्ली पुलिस को जारी किया था. और इस मामले में आगे कार्रवाई की बात कही.
वहीं, पिछले हफ्ते बुल्ली बाई ऐप के बाद सुल्ली डील्स ऐप मामले में पहली गिरफ्तारी हुई थी. दिल्ली पुलिस ने इंदौर से आरोपी को गिरफ्तार किया था जो सुल्ली डील्स ऐप का मेन क्रिएटर था. बुली बाई ऐप और सुल्ली डील्स ऐप में अब तक पुलिस की जांच कई राज्यों तक पहुंच गई है. दिल्ली पुलिस ने सुल्ली डील्स ऐप बनाने के आरोप में एक व्यक्ति को मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया था. अधिकारियों ने बीते रविवार को यह जानकारी दी थी.
सुल्ली बाई, फिर बुल्ली बाई और अब क्लब्हाउस ऐप पे मुस्लिम लड़कियों के ख़िलाफ़ अभद्र यौन टिप्पणी! ऐसा कब तक चलेगा?
मैंने क्लब्हाउस वाले मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस इशू किया है की जल्द FIR कर अपराधियों को अरेस्ट करें! pic.twitter.com/rGBj5y0QFq
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 18, 2022
नीलामी के लिए डाला गया था
पुलिस ने बताया था कि यह सुल्ली डील्स ऐप मामले में पहली गिरफ्तारी है. पुलिस के अनुसार, पकड़े गए ओंकारेश्वर ठाकुर ने ही सुल्ली डील्स नाम से ऐप तैयार की थी. सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों को बिना उनकी मंजूरी के इस मोबाइल एप्पलीकेशन (ऐप) पर नीलामी के लिए डाला गया था.
Delhi Commission For Women issued a notice to Cyber Crime Cell, Delhi Police seeking FIR against few persons for allegedly making derogatory remarks against women on an app called ‘Club House’. The Commission has sought a response from the Cyber Crime Cell by Jan 24 pic.twitter.com/VsofpbDLuW
— ANI (@ANI) January 18, 2022
बुल्ली बाई और सुल्ली डील्स का कनेक्शन क्या
बुल्ली बाई मोबाइल एप्लीकेशन के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक महिला पत्रकार की तस्वीर में छेड़छाड़ कर उसे वेबसाइट पर अपलोड करने के आरोप में एक जनवरी को अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. दिल्ली पुलिस ने बताया था कि असम से गिरफ्तार किया गया नीरज बिश्नोई बुल्ली बाई ऐप का कथित सरगना है और उसने इसे बनाया है. बिश्नोई ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया था कि वह ट्विटर हैंडल सुल्ली डील्स का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति से भी संपर्क में था, जिसने सुल्ली डील्स ऐप को बनाया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi news, Delhi news today, Delhi news update, Delhi police