नई दिल्ली. कोरोना की पहली और दूसरी लहर में हाहाकार देखने के बाद अब विशेषज्ञ तीसरी लहर (Covid Third Wave) को लेकर सचेत कर रहे हैं. आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) और आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) की ओर से देश में जुलाई के बाद तीसरी लहर आने की संभावना भी जताई गई है. साथ ही कहा गया है कि यह दूसरी लहर के मुकाबले 30-60 प्रतिशत ज्यादा लोगों को चपेट में ले सकती है. इतना ही नहीं इसके लिए पहले से तैयारी की मांग की जा रही है.
देश में कोरोना की अगली लहर की संभावना और दूसरी लहर में मेडिकल डिवाइसों (Medical Devices) किल्लत के बाद अब तीसरी लहर में काम आने वाली मेडिकल डिवाइसों की सूची बनाई गई है. यह सूची केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्यूटिकल्स को भी भेजी गई है. इसमें कुल 47 ऐसी मेडिकल डिवाइसों या आयटमों के नाम दिए गए हैं, जिनकी कोरोना के इलाज के दौरान जरूरत पड़ती है और आगे भी पड़ सकती है.
न्यूज 18 हिंदी से बातचीत में एसोसिएशन ऑफ इंडियन मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री (AIMED) के फॉरम कॉर्डिनेटर राजीव नाथ बताते हैं कि आमतौर पर सभी को कोरोना के दौरान मास्क (Mask), सेनिटाइजर, ऑक्सीजन (Oxygen), पीपीई किट सहित एक दर्जन से भी कम आयटमों की जरूरत की जानकारी है. जबकि कोरोना मरीजों के इलाज के दौरान 45 से ज्यादा चीजों की जरूरत अभी तक सामने आई है.
ये सभी वे मेडिकल डिवाइसेज हैं जिनका न केवल दूसरी लहर के दौरान उपयोग किया गया है बल्कि इनके उत्पादन के लिए केंद्र सरकार की ओर से बार बार मेडिकल डिवाइस बनाने वाली कंपनियों को लिस्ट जारी की गई. अब एआईएमईडी ने हाल ही में हुई बैठक के बाद इन सभी मेडिकल डिवाइसों की लिस्ट बनाकर केंद्र सरकार को दी है. साथ ही इन सबको स्टोर करने की भी मांग की है ताकि कोरोना की तीसरी लहर जैसी किसी भी इमरजैंसी से निपटा जा सके.
ये है कोविड 19 के इलाज में जरूरी क्रिटिकल मेडिकल डिवाइसेज की सूची
एयर मैट्रेस
ऑक्सीजन सोर्सेज
कम्प्रेस्ड एयर
सक्शन सोर्स
वेंटिलेटर्स-आईसीयू ट्रान्सपोर्ट नॉन इन्वेसिव
मल्टीपैरा मॉनीटर
पल्स ऑक्सीमीटर्स
डेफिब्रिलेटर विद एईडी
इन्फ्यूजन पंप- सिरिंज पंप
नेब्यूलाइजर
ईसीजी (5 चैनल) मशीन
डिस्पोजल ब्लेड
हाई फ्लो नेजल कैनुला, ऑक्सीजन थेरेपी मशीन
ब्रॉन्कोस्कोप
हीमो-डायलिसिस मशीन
आईएलसी मशीन
क्रेश कार्ट
सेल्फ इनफ्लेटिंग रेसससाइटेशन बैग
मोबाइल एक्सरे यूनिट विद सीआर सिस्टम
पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन
एबीजी मशीन
हेमेटोलॉजी एंड बायोकैमेस्ट्री टेस्ट
ग्लूकोमीटर
एएलएस एंबुलेंस
स्टेथोस्कोप
डिजिटल बीपी एपरेटस
डिजिटल थर्मामीटर
आईवी स्टैंड
अस्पतालों में बेड, स्टेंडर्ड आईसीयू
फोल्डेबल बेड साइड स्क्रीन
ग्ल्व्स
ऑटो डिसेबल सिरिंज फॉर वेक्सिनेशन
सिरिंज- डिस्पोजेबल या रीयूज प्रिवेंशन
बाइपैप मशीन
ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर
ऑक्सीजन रेगुलेटर किट विद ह्यूमिडिफायर
ऑक्सीजन फ्लोमीटर
ऑक्सीजन मास्क, नेजल ट्यूब और कैनुला ट्यूब
मास्क (सर्जिकल और एफएफपीटू मास्क)
पीपीई किट (कवरॉल)
सेनिटाइजर
गॉगल
स्वैब
आरएनए एक्सट्रैक्शन किट
डायग्नोस्टिक किट (पीसीआर किट)
कोविड19 रैपिड डायग्नोस्टिक टैस्ट किट
वीटीएम ट्यूब्सundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona infected patient, Corona third wave, Corona Virus, Medical
FIRST PUBLISHED : May 30, 2021, 14:17 IST