नई दिल्ली. दिल्ली एयपोर्ट पर आज यानी कि मंगलवार को बड़ा हादसा होते-होते बच गया. यहां एक वाहन विमान से जा टकराया. घटना में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि एयर इंडिया के एक विमान को पीछे करते हुए उसके टो व्हीकल में खराबी आ गई और वह विमान के नीचे जा घुसा. वाहन विमान के नोज से जा टकराया. घटना के बाद एयरपोर्ट पर थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गई. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही सभी बचाव दल मौके पर पहुंचे.
जानकारी के अनुसार, सुबह दिल्ली से गुवाहटी जाने वाले विमान संख्या 889 को टो करने वाली गाड़ी पीछे कर रही थी. अचानक उसमें कुछ खराब आई और वह गाड़ी विमान से टकरा गई. इसके बाद जल्दी से सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया. सूचना मिलने के बाद दमकल, स्वास्थ्य समेत सभी बचाव दल को घटनास्थल पर रवाना किया गया. हादसे में सभी किसी को भी हानि नहीं हुई है. कुछ देर बाद यात्रियों को गुवाहाटी रवाना किया गया. एयरलाइन समेत संबंधित एजेंसियां इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वाहन चालक समेत मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों पूछताछ जारी है.
Spicejet का विमान एयरपोर्ट पर बिजली के पोल से टकरा चुका है
बता दें कि इससे पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट का एक विमान बिजली के पोल से टकरा गया था. ये टक्कर पुशबैक के दौरान हुई. यानी जब विमान को यात्री टर्मिनल से रनवे पर ले जाया जा रहा था. इस घटना के बाद स्पाइसजेट की तरफ से बयान जारी करते हुए कहा गय था, ‘स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी 160 दिल्ली से जम्मू जानी थी. लेकिन पुश बैक के दौरान इसकी टक्कर बिजली के खंभे से हो गई. जिससे एलेरॉन को नुकसान हुआ.’ हालांकि, इस हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ था. इस विमान को दिल्ली से जम्मू के लिए उड़ान भरना था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi airport, Delhi news