मौसम विभाग ने 26 मई को ओडिशा (Odisha) के तटों पर चक्रवात यास (Cyclone YAAS) के आने की चेतावनी दी है. ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railways) ने 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है.
यह पुरी, अजमेर, जोधपुर आदि के बीच संचालित होने वाली रद्द की जाने वाली ट्रेनें हैं. यह सभी ट्रेनें 24, 26 और 29 मई की अलग-अलग तारीखों के बीच रद्द रहेंगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के उपहाप्रबंधक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार ओडिशा के तटीय क्षेत्र में चक्रवात यास (Cyclone YAAS) के आने को लेकर मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है. चेतावनी के बाद रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. ये सभी रेलसेवाएं प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेंगी:
1. गाडी सं. 02037, पुरी-अजमेर स्पेशल दिनांक 24.05.2021 को रद्द रहेगी.
2. गाडी सं. 02038, अजमेर-पुरी स्पेशल दिनांक 25.05.2021 को रद्द रहेगी.
3. गाडी सं. 02093, पुरी-जोधपुर स्पेशल दिनांक 26.05.2021 को रद्द रहेगी.
4. गाडी सं. 02094, जोधपुर-पुरी स्पेशल दिनांक 29.05.2021 को रद्द रहेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 22, 2021, 22:06 IST