दिल्ली के बाड़ा हिंदु राव अस्पताल में हुई मारपीट की घटना के विरोध में डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी है. अस्पताल के सभी रेजिडेंट डॉक्टर्स ने काम करना बंद कर दिया है. डॉक्टरों का कहना है, 'अस्पताल प्रशासन एक पुलिस चौकी लगाने की बात कर रहें हैं लेकिन हमें गार्ड्ज़ की संख्या में बढ़ोतरी भी चाहिए और अगर हमें लिखित में हमारी मांग मान ली जाती है तो ठीक है वरना जब तक ऐसा नहीं होता है हम काम पर नहीं लौटेंगे.'
डॉक्टरों ने कहा कि अस्पताल में सिर्फ इमरजैंसी सेवाएं ही सुचारू रखी गई हैं. इनके अलावा ओपीडी और अन्य रुटीन सेवाएं बंद कर दी गई हैं. बता दें कि आज अस्पताल प्रशासन से सुबह नौ बजे हुई बैठक के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल का ऐलान किया.
शनिवार रात हुई थी डॉक्टर से मारपीट
नोर्थ एमसीडी के अस्पताल बाड़ा हिंदू राव अस्पताल के रेसीडेंट डाक्टरों ने शनिवार बीती रात डॉक्टरों के साथ मारपीट की शिकायत की थी. डॉक्टरों का कहना था कि देर रात अस्पताल में आकर 10-15 लोगों ने डॉक्टरों के साथ मारपीट की. जबकि उन लोगों को मरीज की खराब हालत के बारे में पहले ही साफ-साफ बता दिया गया था. हड़ताल पर गए डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल में हुई इस मारपीट की घटना के बाद सभी डॉक्टरों में भय व्याप्त हो गया है.
कैट्स एंबुलेंस कर्मचारी भी हड़ताल पर
दिल्ली में कैट्स एंबुलेंस कर्मचारियों ने भी हड़ताल कर दी है. कर्मचारियों का कहना है कि दिल्ली सरकार ने केट्स का निजीकरण करके ठेका BVG कंपनी को दिया था लेकिन कंपनी ने केट्स कर्मचारियों को 3 महीने से सैलरी नही दी जिसके चलते उनके परिवार में आर्थिक संकट पैदा हो गया है. इस संबंध में दिल्ली सरकार से भी कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में सभी कर्मचारियों ने मिलकर विकास भवन के सामने प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें
दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 100 सीटों के साथ शुरू होगा MBBS कोर्स
पराशर हादसा: गाड़ियों से FIRST AID बॉक्स निकलवा जान बचाने में जुट गए दिल्ली के डॉक्टर साहबब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi, Delhi news, Doctors strike, Emergency, State's largest hospital
FIRST PUBLISHED : July 01, 2019, 11:39 IST