सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्ली. दिल्ली सरकार ने निजामुद्दीन मरकज से जुड़े तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के लोगों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) ने तबलीगी जमात के उन 4000 सदस्यों को छोड़ने के आदेश दिए, जोकि कोरोना की बीमारी को मात दे चुके हैं या फिर दिल्ली के विभिन्न केंद्रों में जरूरी Quarantine अवधि पूरी कर ली है.
दिल्ली के गृह मंत्री सत्येन्द्र जैन ने आदेश में यह भी कहा गया है कि निजामुद्दीन मरकज की घटना में इनमें से तबलीगी जमात के जिन सदस्यों के नाम दर्ज किये गये हैं और जांच के लिये उनकी जरूरत है, उन्हें दिल्ली पुलिस की हिरासत में भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि शेष सभी को उनके गृह राज्य भेज दिया जाए इसके लिए दिल्ली सरकार के गृह विभाग को राज्यों के रेजीडेंट कमिश्नर से संपर्क करने को कहा गया है.
दिल्ली सरकार ने कही ये बात
दिल्ली सरकार ने ये आदेश भी दिया है कि तबलीगी जमात के जिन सदस्यों की मरकज मामले में जांच के लिए आवश्यकता नहीं है, उन्हें उनके गृह राज्यों में वापस भेजा जाएगा. हालांकि सरकार की तरफ से यह बात भी साफ कही गयी है कि मरकज मामले में जिन लोगों के नाम दर्ज हैं और जांच के लिए जिनकी आवश्यकता है, तबलीगी जमात के उन सभी सदस्यों को दिल्ली पुलिस की हिरासत में भेजा जाएगा.
सरकार के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में पृथक केन्द्रों में तबलीगी जमात के कम से कम 4000 सदस्य हैं. इनमें से 900 लोग दिल्ली के हैं और इसके अलावा अधिकतर लोग तमिलनाडु और तेलंगाना से हैं.
गौरतलब है कि तबलीगी जमात के हजारों सदस्य निजामुद्दीन मरकज में एक धार्मिक कार्यक्रम में इकट्ठा हुए थे. जानकारी मिलने के बाद इन सदस्यों को वहां से निकाला गया था. जांच में बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले मिलने से यह स्थान कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट के रूप में उभरा था.
All Nizamuddin Markaz/Tablighi Jamaat attendees who were kept in different quarantine facilities including positive patients who have now recovered should be allowed to go home. Police should take action against those who have cases against them: Delhi Health Ministry #COVID19
— ANI (@ANI) May 6, 2020
.
Tags: Arvind kejriwal, Corona patients, Delhi news, Lockdown, Tablighi Jamaat
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा
विराट कोहली ने स्मिथ की ली फिरकी, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी रहा शांत, स्टीव ने भी मानी गलती
Pigmentation Remedies: पिगमेंटेशन से हैं परेशान, 5 आसान नुस्खे आएंगे काम, जल्द आ जाएगा चेहरे पर निखार