नोएडा. दिल्ली हो या नोएडा, कोरोना काल में एम्बुलेंस (Ambulance) वालों की मनमानी और लूट रुकने का नाम नहीं ले रही है. कहीं 3 किमी के 10 हजार रुपये किराया लिया जा रहा है, तो कहीं 25 किमी का 44 हजार रुपये. वह भी इस धौंस के साथ कि चलना है तो चलो नहीं तो बैठे रहो. एम्बुलेंस (Ambulance) वालों की मनमानी का ऐसा ही एक मामला नोएडा (Noida) में सामने आया है, जहां कोरोना पीड़ित परिवार से एम्बुलेंस चालक ने 25 किमी दूरी के 42 हजार रुपये किराये के रूप में ले लिए. इस मामले की शिकायत जब नोएडा पुलिस (Noida Police) के पास पहुंची तो चालक इसे गलत बताने लगा.
नोएडा सेक्टर-50 के रहने वाले असित कोरोना से पीड़ित थे. उनकी देखभाल के लिए दिल्ली से छोटा भाई आया हुआ था. अचानक से तबियत ज्यादा बिगड़ने लगी. ऑक्सीजन लेवल भी कम होने लगा. छोटे भाई ने प्राइवेट एम्बुलेंस चालकों को फोन किया. एक एम्बुलेंस आ गई, लेकिन उसने 44 हजार रुपये मांगे. असित की तबियत बिगड़ती जा रही थी, इसलिए मोलभाव करने का वक्त नहीं था. ग्रेटर नोएडा के शारदा और प्रकाश अस्पताल में चक्कर लगाए, लेकिन बेड नहीं मिला. यथार्थ अस्पताल में बेड मिला तो वहां भर्ती करा दिया.
एम्बुलेंस चालक बोला- ज्यादा कहोगे तो 2 हजार रुपये कम कर दूंगा
असित का भाई एम्बुलेंस वाले को पेमेंट करने लगा तो उसने एक बार कहा कि आप सिर्फ 25 किमी के 44 हजार रुपये ले रहे हो. इस पर चालक बोला आप कह रहे हो तो 2 हजार रुपये कम कर देता हूं, लेकिन 42 हजार रुपये से एक पैसा कम नहीं लूंगा. इस पर एम्बुलेंस चालक को 42 हजार रुपये का पेमेंट कर दिया गया. इसके बाद असित के भाई ने नोएडा पुलिस से इस मामले की शिकायत कर दी.
कोरोना का खौफः नोएडा के श्मशान घाटों पर शवों के अंतिम संस्कार के बाद सामने आई बड़ी परेशानी
नोएडा पुलिस ने रुपये दिलाए वापस
जब असित के भाई की शिकायत नोएडा पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने एम्बुलेंस के नंबर के आधार पर चालक को तलाश लिया. जब उससे 25 किमी के 42 हजार रुपये लेने की बात पूछी तो पुलिस को देखते ही बोला कि गलती हो गई. पुलिस ने चालक को समझाया तो उसने पेमेंट वापस करने की बात मान ली.
ऐसे मदद कर रही है नोएडा पुलिस
गौरतलब है कि गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ( Police commissioner ) ने मरीजों और उनके परिवार को राहत दिलाने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) को एक खास डयूटी सौंपी है. इसके तहत कुछ ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की डयूटी कोविड अस्पतालों के पास लगाई गई है. एक हेल्पलाइन नंबर 9971-009001 भी जारी किया गया है. आपको बस इतना करना है कि अगर कोई एंबुलेंस वाला आपसे ज्यादा किराया मांग रहा है तो अस्पताल के बाहर खड़े नोएडा ट्रैफिक पुलिस के जवान से मदद ले लें. अगर पास में कोई पुलिसकर्मी नहीं है, तो हेल्पलाइन नंबर (Help Line Number) पर फोन कर सकते हैं.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ambulance, Corona positive, Greater noida news, Noida Police
FIRST PUBLISHED : April 29, 2021, 09:28 IST