गुरुग्राम. दिल्ली से सटे एनसीआर के गुरुग्राम में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की 25वीं मंजिल से एक लोहे का पाइप मजदूर के सिर पर गिरा, जिससे सिर पर गहरी चोट लगने से 49 वर्षीय निर्माण मजदूर की मौत हो गई. गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बादशाहपुर थाने में निर्माण परियोजना के प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर (Police FIR) दर्ज की गयी है.
गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान रोहतक जिले के लखन माजरा के मूल निवासी दलबीर सिंह के रूप में हुई है. वह अपने साले विजय के साथ झज्जर के सलहावास इलाके में रह रहा था. दोनों एक ही निर्माण स्थल पर मजदूर के रूप में काम करते थे. पुलिस ने कहा कि यह घटना शुक्रवार को हुई जब वे एक अन्य मजदूर के साथ ट्रक से उतर रहे थे.
पाइप गिरने से फट गया सिर, लहूलुहान हो गया कर्मचारी
विजय ने अपनी शिकायत में कहा, “इमारत की 25वीं मंजिल से गिरा धातु का जैक पाइप उसके सिर लग गया. उसका सिर कुचला गया और हाथ पाइप के नीचे दब गया. परियोजना प्रबंधक की लापरवाही के कारण ये सब हुआ, जिसने इमारत के बगल में सुरक्षा जाल नहीं लगाया था. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम शव का पोस्टमार्टम किया गया. बादशाहपुर थाने के प्रभारी दिनकर ने कहा कि हादसे की जांच की जा रही है और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi-NCR News, Gurugram crime news, Gurugram Police