तिहाड़ जेल से एक और वीडियो सामने आया है जिसमें सत्येंद्र जैन की सेल में जेल अधीक्षक अजीत कुमार बैठे नजर आ रहे हैं. (ANI Photo)
नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो सामने आया है. वीडियो में तिहाड़ जेल के पूर्व पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सत्येंद्र जैन की सेल में बैठे नजर आ रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज 10 सितंबर, 2022 का है. तब अजीत कुमार ही तिहाड़ जेल के सुपरिटेंडेंट थे. उन्हें इस महीने की शुरुआत में सस्पेंड किया जा चुका है. दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अपने ट्विटर हैंडल से यह वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया है, ‘तिहाड़ जेल के सुपरिटेंडेंट सत्येंद्र जैन सर को रिपोर्ट करते हुए. यही है अरविंद केजरीवाल का गर्वनेंस मॉडल.’
वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया, ‘मीडिया ने जारी किया तिहाड़ का एक और वीडियो! इस बार सत्येन्द्र के दरबार में जेल अधीक्षक हैं, जिन्हें अब निलम्बित कर दिया गया है! बलात्कारी से मालिश करवाने और नवाबी खाने के बाद अब ये! यह आम आदमी पार्टी की करप्शन थेरेपी है, लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसका बचाव करते हैं! क्या वह सत्येंद्र जैन को अब बर्खास्त करेंगे?’ इसके पहले भी जैन के कई वीडियो तिहाड़ से सामने आ चुके हैं, जिनमें वह मालिश करवाते हुए और बाहर से आया भोजन करते हुए देखे गए थे.
सत्येंद्र जैन के वकील ने अदालत में दावा किया था कि उनकी सेहत खराब है और जेल में रहने के दौरान उनका वजन 28 किलो कम हो गया है, जबकि तिहाड़ जेल के सूत्रों ने बताया कि जैन का वजन 8 किलो बढ़ गया है. तिहाड़ जेल के एक अन्य सीसीटीवी फुटेज में सत्येंद्र जैन फल, सूखे मेवे और सलाद खाते देखे गए थे. इस पर टिप्पणी करते हुए भाजपा प्रवक्ता शहजाद जयहिंद ने कहा था, ‘बलात्कारी से मालिश कराने और उसे फिजियो थेरेपिस्ट कहने के बाद सत्येंद्र जैन को शानदार भोजन का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है. उन्हें ऐसे भोजन परोसा जा रहा है, मानो वह छुट्टी पर किसी रिजॉर्ट में हों. अरविंद केजरीवाल ने सुनिश्चित किया है कि हवालाबाज को जेल में वीवीआईपी मजा मिले न कि सजा.’
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, तिहाड़ में सत्येंद्र जैन का मसाज करने वाले रिंकू नाम के शख्स पर अपनी ही नाबालिग बेटी का रेप करने का आरोप है. उसे 2021 में गिरफ्तार किया गया था और वह तबसे तिहाड़ जेल में बंद है. उसका ट्रायल चल रहा है. तिहाड़ के इन वीडियो पर आम आदमी पार्टी का कहना है कि यह अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने की कोशिश है. बीजेपी के पास दिखाने के लिए कोई काम नहीं है, इसलिए एमसीडी चुनाव के दौरान इस प्रकार के वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन का बचाव करते हुए कहा था कि उनकी स्पाइन में कुछ दिक्कत है, डॉक्टर ने फिजियोथेरेपी की सलाह दी है. जेल में वह फिजियोथेरेपी करवा रहे थे. अब यह मामला कोर्ट पहुंच चुका है. सत्येंद्र जैन के वकील ने जेल का सीसीटीवी फुटेज लीक होने पर सवाल खड़े किए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: AAP, Satyendra jain, Tihar jail