अरविंद केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस पर 8 शहीद कर्मियों के परिवारों को 1 करोड़ मदद राशि. (फोटो-@ArvindKejriwal)
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले पुलिस और सशस्त्र बलों के आठ जवानों के परिवारों को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करेगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को यह घोषणा की. केजरीवाल ने कहा कि सरकार ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वालों के परिवारों के साथ है. केजरीवाल ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाददाताओं से कहा, ‘पहले हमारे देश में व्यवस्था बहुत खराब थी. शहीदों के परिवारों की देखभाल करने वाला कोई नहीं था. जब से हमारी सरकार आई है, हमने फैसला किया है कि हम उनके परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की राशि देंगे. पिछले सात-आठ वर्षों में हमने ऐसे कई परिवारों की मदद की है और उनसे मुलाकात की है. आज हम उन आठ शहीदों के नामों की घोषणा कर रहे हैं, जिनके परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे.’
आम आदमी पार्टी सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘सेना, पुलिस, दमकल विभाग एवं होमगार्ड जैसे कई विभागों से हमारे 8 जांबांजों ने जनता की सेवा करते हुए अपनी जान गंवा दी. उनकी शहादत को सलाम। उन सभी शहीदों के परिजनों को हम एक-एक करोड़ की सम्मान राशि दे रहे हैं.’ इन शहीद कर्मियों में पुलिसकर्मी, होमगार्ड, दमकलकर्मी, नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक और सैन्यकर्मी शामिल हैं.
सेना, पुलिस, दमकल विभाग एवं होमगार्ड जैसे कई विभागों से हमारे 8 जाँबाज़ों ने जनता की सेवा करते हुए अपनी जान गँवा दी। उनकी शहादत को सलाम। उन सभी शहीदों के परिजनों को हम एक-एक करोड़ की सम्मान राशि दे रहे हैं। https://t.co/I3Vfvx87Yx
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 25, 2023
अरविंद केजरीवाल ने अपने वीडियो कॉन्फ्रेंस में सबसे पहले लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. उसके बाद उन्होंने सेना के जवान, पुलिसकर्मी, होमगार्ड, और सिविल डिफेंस स्वंसेवक की योगदान पर चर्चा की. उन्होंने उन आठ शहीदों का नाम बताया जिन्हें सरकार एक-एक करोड़ की मदद देने वाली है.
लाभार्थी शहीदों का नाम कुछ इस प्रकार है- नागलोई के मुकेश कुमार (CRPF), द्वारका के कैप्टन जयंत जोशी (सेना में को-पायलट), दिल्ली के सरस्वती गार्डन के महावीर (दिल्ली पुलिस ASI), प्रवीण कुमार (फायर ब्रिगेड), रोहिणी के राधेश्याम (दिल्ली पुलिस ASI), नरेला के भारत सिंह (दिल्ली होम गार्ड), वेस्ट विनोद नगर के नरेश कुमार (होम गार्ड), पांडे नगर के पुनीत गुप्ता (सिविल डिफेन्स स्वयंसेवक).
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arvind kejriwal, Delhi CM Arvind Kejriwal, Delhi news, Republic day