बाईसन विमानों के दल का नेतृत्व करने वाले वर्धमान ने सर्वाधिक तालियां बटोरीं. (File Photo)
गाजियाबाद. एक पाकिस्तानी (Pakistani) विमान (Aircraft) को मार गिराने के लिए वीर चक्र (Vir Chakra) से सम्मानित विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Wing commander Abhinandan Varthaman) ने मंगलवार को वायुसेना दिवस (Indian Air Force Day) के अवसर पर आकाश में मिग-21 लड़ाकू विमानों के दल का नेतृत्व किया. बालाकोट (Balakot) हवाई हमले में शामिल अन्य लड़ाकू पायलटों ने भी वायुसेना दिवस पर आयोजित फ्लाई पास्ट में भाग लिया. वीरता सम्मान से पुरस्कृत पांच पायलटों ने मिराज-2000 और सुखोई-30 एम के आई विमानों वाले ‘एवेंजर’ दल का नेतृत्व किया.
बाईसन विमानों के दल का नेतृत्व करने वाले वर्धमान ने सर्वाधिक तालियां बटोरीं. बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने हिमाकत करते हुए भारतीय एयरस्पेस का उल्लंघन करने की कोशिश की थी. इसी दौरान विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने मिग-21 से पाकिस्तान के एक F-16 जेट को खदेड़ते हुए मार गिराया था. इसी बीच मिग-21 क्रैश हो गया.
#WATCH Ghaziabad: Wing Commander #AbhinandanVarthaman leads a 'MiG formation' and flies a MiG Bison Aircraft at Hindon Air Base on #AirForceDay today. pic.twitter.com/bRpgW7MUxu
— ANI UP (@ANINewsUP) October 8, 2019
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Abhinandan