नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के बेगम विहार क्षेत्र में एक घर की बालकनी का हिस्सा गिरने से नौ वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई. शनिवार को दी गई जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि बालकनी का अगला हिस्सा गिरने के कारण कुणाल नामक एक बच्चा घायल हो गया है. पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) प्रणव तायल ने कहा कि बच्चा एक पुराने घर के सामने खेल रहा था जब यह हादसा हुआ. इस हादस के बच्चे के घर में कोहराम मचा हुआ है.
डीसीपी ने कहा, बेगमपुर पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल आई थी, जिसमें कहा गया था कि बेगम विहार में एक घर का फ्रंट लैंटर (छज्जा) गिरने से एक लड़का घायल हो गया. घायल लड़के को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. पुलिस ने कहा कि घर के मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.
पहाड़गंज में हो चुका है पहले हादसा
गौरतलब है कि हाल ही दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में इमारत का एक हिस्सा गिर गया था. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. कहा जा रहा है कि एक संकरी गली में यह हादसा हुआ था, जहां पुरानी इमारत का एक हिस्सा गिर गया था. इस हादसे के बाद से आसपास के मकान खाली करवा दिए गए थे. बता दें कि कुछ दिनों पहले पहाड़गंज इलाके में ही एक और इमारत गिर गई थी. इसमें एक साढे तीन साल के बच्चे की मौत हो गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Accident, Delhi news