कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी. (File Photo)
नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले के तहत नेतृत्व परिवर्तन की कयासबाजी के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) और मंत्री टीएस सिंहदेव संग बैठक खत्म हो गई है. इसमें छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया में भी मौजूद थे. बैठक के बाद पुनिया ने बताया कि राहुल गांधी और भूपेश बघेल एवं टीएस सिंहदेव के बीच हुई बैठक में नेतृत्व परिवर्तन पर चर्चा नहीं हुई.
पुनिया ने बताया कि राहुल गांधी के साथ बैठक में वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बातचीत हई. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी के साथ हुई बैठक में साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर संभागवार चर्चा की गई. विकास योजनाओं पर भी बात हुई. राहुल गांधी के साथ राज्य में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कोई बात ही नहीं हुई है.’
बता दें कि रायपुर में सत्ता पक्ष के मंत्रियों में इस बैठक को लेकर खामोशी ही छाई रही. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री टीएस सिंहदेव की राहुल गांधी से मुलाकात पर मंत्री कुछ भी कहने से बचते रहे. पार्टी में हाई लेवल की मुलाकात पर सूबे के मंत्री कवासी लखमा मीडिया से कुछ भी कहने से बचते रहे. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा था कि पार्टी के अंदरूनी मसलों पर बात नहीं करूंगा.
ढाई-ढाई साल के सीएम को लेकर चर्चा
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सीएम को लेकर काफी लंबी खींचतान चली. इसके बाद भूपेश बघेल को सीएम बनाने का ऐलान किया गया. तब चर्चा हुई है कि टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल के बीच ढाई-ढाई साल का मुख्यमंत्री बनाने पर सहमति बनाई गई और पहला मौका बघेल को मिला है, लेकिन ढाई साल बीतने के बाद सत्ता परिवर्तन नहीं हुआ है. ऐसे में आज की बैठक को अहम माना जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chhattisgarh Congress, Rahul gandhi latest news