होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /दिल्ली में कोरोना का अब तक का बड़ा विस्फोट, आंकड़ा पहुंचा 500 के आसपास

दिल्ली में कोरोना का अब तक का बड़ा विस्फोट, आंकड़ा पहुंचा 500 के आसपास

वहीं चार मरीज ठीक हुये हैं. अधिकारी ने बताया कि जिले में उपचाराधीन मामलों की संख्या 98 हो गई है. (सांकेतिक फोटो)

वहीं चार मरीज ठीक हुये हैं. अधिकारी ने बताया कि जिले में उपचाराधीन मामलों की संख्या 98 हो गई है. (सांकेतिक फोटो)

द‍िल्‍ली में मंगलवार को कोरोना (Covid-19) का बड़ा विस्फोट हुआ है. मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों (Coronavirus Positiv ...अधिक पढ़ें

    नई द‍िल्‍ली. द‍िल्‍ली में मंगलवार को कोरोना (Covid-19) का बड़ा विस्फोट हुआ है. मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों (Coronavirus Positive Patients) की संख्या 496 तक पहुंच गई. यह आंकड़ा इस साल जून महीने के बाद सबसे बड़ा है. द‍िल्‍ली सरकार (Delhi Government) के स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग की ओर से जारी किए गए हेल्‍थ बुलेट‍िन के मुताब‍िक बीते 24 घंटे में 172 संक्रमित मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. वहीं, द‍िल्‍ली पॉजीटिव‍िटी रेट बढ़कर अब 0.89 फीसदी तक पहुंच गई है, जो चिंता कारण बनता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 55,865 लोगों का कोरोना जांच किया गया.

    बता दें कि सोमवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 331 दर्ज की गई थी, जबक‍ि रव‍िववार को यह आंकड़ा 290 दर्ज क‍िया गया था. बीते 24 घंटे में कोरोना से दिल्ली में एक मरीज की मौत हुई है. द‍िल्‍ली में प‍िछले एक माह से कोरोना के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. खासकर द‍िसंबर माह से जब ओम‍िक्रॉन वेर‍िएंट के मामले सामने आने लगे हैं तो कोरोना के दैन‍िक मामलों में भी तेजी से इजाफा होने लगा. इससे पहले दैन‍िक मामलों की संख्‍या 20 से 30 ही र‍िकॉर्ड की जा रही थी. लेकि‍न, अब हर रोज तेजी से संक्रम‍ित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है.

    Omicron, Coronavirus, Night Curfew

    दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अलर्ट जारी कर दिया गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: AP)

    दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार
    द‍िल्‍ली में नए मरीजों के आने के बाद संक्रम‍ित मरीजों की संख्‍या भी लगातार बढ़ गई है. प‍िछले 24 घंटे में र‍िकवरी करने वाले मरीजों की संख्‍या 172 दर्ज की गई. होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्‍या अब 836 पहुंच गई है. कुल संक्रम‍ित मरीजों की संख्‍या भी 1612 पहुंच गई है.

    ये भी पढ़ें: अब कपड़ाें के साथ जूते-चप्पल और सैंडल खरीदना भी होगा महंगा, GST में बदलाव आपकी जेब पर पड़ेगा भारी

    जहां तक कंटेनमेंट जोन की बात है तो मरीजों के बढ़ने के साथ-साथ इनकी संख्‍या भी तेजी से बढ़ रही है. अब यह बढ़कर 397 हो गई है. हेल्‍पलाइन पर हेल्‍प मांगने वालों की भी खूब कॉल र‍िसीव हो रही हैं. प‍िछले 24 घंटे में 856 कॉल रिसीव की गई हैं. वहीं एंबुलेंस सेवा के ल‍िए कॉल करने वाली कॉल की संख्‍या 1744 र‍िकॉर्ड की गई है.

    Tags: Corona Active Case, Coronavirus cases in delhi, COVID-19 CASES, Covid-19 in Delhi, Delhi news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें