हरियाणा की गायक और डांसर सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने की खबरों के खंडन के बाद अब उनके बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ
सपना चौधरी का फोटो वायरल हुआ है. जिस पर जारी बहस के बीच मनोज तिवारी ने पुष्टि करते हुए कहा कि उनकी रविवार को ही सपना के साथ घर पर मुलाकात हुई है.
तिवारी ने कहा, ' मैं सपना के संपर्क में हूं. दो-तीन दिन में कोई खबर आ सकती है. सपना ने बड़ा बड़प्पन दिखाया. उन्होंने कहा कि जब कहीं आना होगा तो बताऊंगी. थोड़ा परेशान भी थीं इस बात को लेकर कि कांग्रेस जॉइन की नहीं और पुरानी खबरों को लेकर मीडिया में चल गया. कल उनसे कर्टसी मुलाकात थी. साथ में खाना भी खाया. बाकी आगे जो भी होगा आपको बताएंगे. बीजेपी हमेशा अच्छी खबर के लिए ही काम करती है.'
गौरतलब है कि सपना के कांग्रेस ज्वॉइन न करने के बयान के बाद यूपी कांग्रेस सचिव नरेंद्र राठी ने सपना के दावे को झुठलाते हुए कुछ सबूत पेश किए. राठी ने पार्टी के लेटर हेड का एक फोटो जारी करते हुए बताया कि सपना ने कांग्रेस जॉइन कर ली है. इस लेटर हेड में सपना की पूरी जानकारी दी गई है.
नरेंद्र राठी ने
कांग्रेस पार्टी के सदस्यता ग्रहण करने का लेटर हेड जारी करते हुए कहा, 'सपना चौधरी आईं थीं और उन्होंने पार्टी की सदस्यता का फॉर्म भरा, जिस पर उनके हस्ताक्षर भी हैं. सपना के साथ उनकी बहन ने भी पार्टी की सदस्यता ली थी. हमारे पास दोनों की सदस्यता वाले फॉर्म हैं. फॉर्म में सपना चौधरी का नाम, पता और 23 मार्च की तारीख अंकित है, साथ में सपना के हस्ताक्षर भी हैं.'
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: All India Congress Committee, BJP, Manoj tiwari, Sapna choudhary
FIRST PUBLISHED : March 25, 2019, 10:58 IST