होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /दिल्ली में AAP नहीं पाप सरकार, इनका शिक्षा मॉडल 'उगाही' वाला- बीजेपी

दिल्ली में AAP नहीं पाप सरकार, इनका शिक्षा मॉडल 'उगाही' वाला- बीजेपी

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया. (Photo: Twitter/@BJP4India)

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया. (Photo: Twitter/@BJP4India)

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया.
उन्होंने कि आप सरकार ने वादे के मुताबिक 500 नए स्कूल तो बनवाए, टॉयलेट को भी क्लासरूम में गिन दिया.
बीजेपी ने कहा, AAP का तो लगता है बस यही एक सपना, न्यूयॉर्क टाइम्स का नाम जपना, जनता का माल अपना.

नई दिल्ली. दिल्ली में आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार पर हमलावर बीजेपी ने आज दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दिल्ली की आप सरकार को पाप सरकार करार देते हुए आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.

गौरव भाटिया ने दिल्ली के शिक्षा विभाग में घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि आप सरकार ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के दिशानिर्देशों की अनदेखी करते हुए स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण की लागत बढ़ा दी. इसके साथ ही  उन्होंने कहा कि ‘आप’ का शिक्षा मॉडल वास्तव में ‘उगाही मॉडल’ है.

‘टॉयलेट की गिनती क्लास रूम में करा दी’
गौरव भाटिया ने सोमवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम लोग आज से पहले भी अरविंद केजरीवाल का आबकारी घोटाला प्रमुखता से आपके सामने रखते आए हैं. बात घोटाले की हो रही है तो शिक्षा की भी हो जाए.’

उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टी का मैनिफेस्टों अगर देखें तो केजरीवाल ने वादा किया था कि 500 नए स्कूल दिल्ली में बनवाएंगे. 500 नए स्कूल तो नहीं बने, लेकिन एक बहुत ही सुनियोजित तरीके से पहले PWD विभाग से रिपोर्ट मंगवाते हैं. अब कहा जाता है कि जो स्कूल हैं उनमें अब अतिरिक्त कमरें बनवाएंगे, नए स्कूल नहीं खुलवाएंगे. स्कूलों में 2,400 कमरों की जरूरत थी, लेकिन इसको बढ़ाकर 7,180 किया गया.’ उन्होंने कहा कि सरकार ने इसके लिए नयी निविदा भी नहीं निकाली.

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, ‘एक अनुमान के मुताबिक, इससे लागत में 326 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. यह निविदा राशि का 53 प्रतिशत से अधिक था. लागत में वृद्धि के कारण 6133 कक्षाओं का निर्माण किया जाना था, हालांकि, केवल 4027 कक्षाओं का निर्माण किया गया था. इन्होंने टॉयलेट की गिनती क्लास रूम में करा दी.’

‘आप के DNA में भ्रष्टाचार’
बीजेपी प्रवक्ता ने केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘ये आप नहीं पाप है. जिस विभाग की बात करो उसमें घोटाला है. 29 रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम बनने थे और जब इंस्पेक्शन हुआ जमीन पर सिर्फ 2 थे. आपके DNA में भ्रष्टाचार है.’

गौरव भाटिया ने कहा, ‘इससे पहले दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन जिनको कट्टर ईमानदार का सर्टिफिकेट केजरीवाल ने दिया था, वो तीन महीने से जेल में हैं, अभी तक मंत्री पद से हटाए नहीं गए हैं.’

‘न्यूयॉर्क टाइम्स का नाम जपना, जनता का माल अपना’
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब बार-बार कठिन प्रश्न भाजपा पूछती है, तो केजरीवाल कहते थे कि विश्व के सबसे बढ़िया शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स में उनका नाम आता है इसलिए राजनीतिक द्वेष से प्रताड़ित किया जाता है. तो अब बात दिल्ली की शिक्षा की ही हो जाए.

बीजेपी प्रवक्ता ने इसके साथ ही कहा, ‘AAP का तो लगता है बस यही एक सपना, न्यूयॉर्क टाइम्स का नाम जपना, जनता का माल अपना. ये हैं अरविंद केजरीवाल जी.’

Tags: AAP Government, Delhi BJP, Delhi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें