होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /जेठ के इस काम से चिढ़ती थी महिला, इसलिए रची खूनी साजिश, पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी

जेठ के इस काम से चिढ़ती थी महिला, इसलिए रची खूनी साजिश, पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी

Jaipur News : क्लास रूम में टीचर पर हमला देखकर बच्चे भी घबरा गए

Jaipur News : क्लास रूम में टीचर पर हमला देखकर बच्चे भी घबरा गए

Grurgram Murder Case: महिला का पति इब्राहिम अपने बड़े भाई मृतक इकरार के साथ शराब पीता था. इकरार को नशे की आदत थी और उसी ...अधिक पढ़ें

गुरुग्राम. शराब का सबसे बुरा असर रिश्तों पर पड़ता है. अक्सर इस कारण कई रिश्ते खराब हो जाते हैं. कई बार इतनी अति हो जाती है कि इस कारण अपराध भी जन्म ले लेते हैं. ऐसा ही एक मामला पिछले दिनों गुरुग्राम में हुआ था. कुछ दिनों पहले इकरार नाम के व्यक्ति की हत्या हो गई थी. अब पुलिस इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझा लिया है. चौंकाने वाली बात यह है कि देवरानी ने ही अपने जेठ को मौत के घाट उतारा था. पुलिस ने आरोपी महिला और उसके साथी को सेक्टर-40 से गिरफ्तार किया है.

कोई भी पत्नी नहीं चाहती कि उसके पति को शराब की लत लगे. आरोपी महिला भी अपने पति की इस आदत से परेशान होने लगी थी. दरअसल महिला का पति इब्राहिम अपने बड़े भाई मृतक इकरार के साथ शराब पीता था. इकरार को नशे की आदत थी और उसी ने इब्राहिम को भी इस ओर खींच लिया था. यह बाद आरोपी महिला को पसंद नहीं थी क्योंकि नशे के कारण आए दिन इब्राहिम उससे लड़ता था. साथ ही दोनों के बीच दूरी भी आने लगी थी. इन सबसे परेशान होकर उसने जेठ की हत्या का प्लान बनाया. आरोपी महिला ने अपने साथी के साथ मिलकर इकरार की हत्या की.

सबूतों के आधार पर जुड़ी कड़ियां
हत्या के बाद आरोपी महिला ने साथी के साथ मिलकर शव को फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर खुशबू चौक से पहले झाड़ियों में फेंक दिया था. छतरपुर निवासी अलीजान ने इकरार को अपना भाई बताते हुए लिखित शिकायत की. उसने बताया कि वो ठेकेदारी का काम करता है और उसका छोटा भाई इकरार हुसैन (47 वर्ष) अपने परिवार के साथ गौसिया कॉलोनी महरौली में रहता था. अब वह लापता है.

इस पर पुलिस ने जब मामले की जांच की तो उन्हें फरीदाबाद रोड पर मृतक इकरार का टिफिन, मोबाइल और वारदात के लिए इस्तेमाल की गई बाइक मिली. इससे पुलिस ने हत्या की कड़ियां जोड़ी और आरोपियों तक पहुंच गई. पुलिस ने दोनों आरोपियों के मोबाइल भी बरामद कर लिए हैं.

शराब से है नफरत
उधर, पूरा मामला खुलने के बाद महिला ने बताया कि वह अपने पति इब्राहिम के साथ आठ-दस साल से गुरुग्राम में कबाड़ी की दुकान का काम करती है. हत्या का दूसरा आरोपी नईम अलवी उर्फ मुसरफ भी उन्हीं की दुकान पर काम करता है. आरोपी महिला का कहना है कि इकरार को पीने की आदत थी और उसने इब्राहिम को भी पीना सीखा दिया था. इस कारण इब्राहिम उससे दूर होने लगा था और दोनों के बीच झगड़े भी बढ़ गए थे. चूंकि आरोपी महिला का शराब से काफी नफरत थी इसलिए उसने इकरार की हत्या का प्लान बनाया.

Tags: Brother-in-law murder, Gurugram murder case

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें