नोएडा. नोएडा के सेक्टर-50 के जंगलों में बच्चे का शव एक बोरी में मिलने से सनसनी फैल गई. शव की पहचान हर्ष उर्फ कान्हा के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 10 बताई जा रही है. मृतक बच्चा विगत 11 अप्रैल से खोड़ा थाना क्षेत्र गाजियाबाद से लापता हुआ था. गाजियाबाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर शव बरामद किया.
कोतवाली सेक्टर-24 थाना प्रथारी ज्ञान सिंह ने बताया कि हर्ष का अपहरण फिरौती के लिए उसकी मौसी के लड़के प्रियांशु ने अपने दो साथी राजकुमार और आकाश के साथ किया था. मामला संज्ञान में आने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि बच्चे को खोड़ा में ही कहीं छिपाकर रखा गया था.
15 लाख की फिरौती की थी डिमांड
बच्चे को छोड़ने के एवज में 15 लाख की फिरौती की डिमांड करना चाहते थे, लेकिन इससे पहले ही हर्ष ने कहा कि वह घर में सबको बता देगा. इससे तीनों में डर बैठ गया. इसके बाद तीनों ने मिलकर हर्ष की गला घोंटकर हत्या कर दी और चाकू से भी वार की बात सामने आई है.
पहचान छुपाने के लिए शव को किया छत-विक्षत
पहचान छिपाने के लिए तीनों ने मिलकर शव को छत-विछत कर डाला. उसके मुह को बिगाड़ दिया ताकि पहचान न हो सके. इसके बाद एक बोरी में शव को छिपाकर उसे सेक्टर-50 के जंगल में फेंककर चले गए.
पूछताछ में हुआ खुलासा
बताया गया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने पूछताछ शुरू की. लोगों ने बताया कि हर्ष के साथ लास्ट टाइम प्रियांशु को देखा गया था. पुलिस ने प्रियांशु से सख्ती से पूछताछ की जिसके बाद उसने सब सच बोल दिया. उसी की निशानदेही पर बुधवार देर शाम को सेक्टर-50 के जंगल से शव को बरामद कर खोड़ा पुलिस को हैंडओवर कर दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi news, Noida crime, Noida Police