होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /बॉलीवुड एक्‍टर अन्‍नू कपूर की सेहत में हुआ सुधार, सीने में दर्द के बाद लाए गए थे गंगाराम अस्‍पताल

बॉलीवुड एक्‍टर अन्‍नू कपूर की सेहत में हुआ सुधार, सीने में दर्द के बाद लाए गए थे गंगाराम अस्‍पताल

बॉलीवुड एक्‍टर, सिंगर और टीवी होस्‍ट अन्‍नू कपूर दिल्‍ली के सर गंगाराम अस्‍पताल से हुए डिस्‍चार्ज.

बॉलीवुड एक्‍टर, सिंगर और टीवी होस्‍ट अन्‍नू कपूर दिल्‍ली के सर गंगाराम अस्‍पताल से हुए डिस्‍चार्ज.

Annu Kapoor Discharged: बॉलीवुड एक्‍टर और सिंगर अन्‍नू कपूर को रविवार को दिल्‍ली के सर गंगाराम अस्‍पताल से छुट्टी दे दी ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

एक्‍टर और सिंगर अन्‍नू कपूर को 26 जनवरी को सीने में दर्द के बाद अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था.
सीने में दर्द की शिकायत पर अस्‍पताल पहुंचे अन्‍नू कपूर को हार्ट संबंधी बीमारी नहीं हुई है.

नई दिल्‍ली. बॉलीवुड के मशहूर एक्‍टर और टीवी होस्‍ट अन्‍नू कपूर (Annu Kapoor) को सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिल्‍ली के गंगाराम अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि कपूर के मैनेजर ने किसी भी प्रकार के हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्‍ट की शिकायत होने से इनकार किया था. 26 जनवरी को अस्‍पताल में एडमिट हुए अन्‍नू कपूर की हालत में तीन दिन तक चले इलाज के बाद सुधार देखने को मिला जिसके चलते रविवार, 29 जनवरी को उन्‍हें अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई. इस समय अन्‍नू कपूर की हालत स्थिर बताई जा रही है.

दिल्‍ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर अजय गर्ग ने बताया कि अन्‍नू मदन लाल कपूर को सीने में दर्द और खिंचाव की शिकायत के बाद अस्‍पताल लाया गया था. जिसके बाद कार्डियोलॉजिस्‍ट डॉ. जेपीएस साहनी, डॉ. रजनीश जैन आदि की टीम ने उनका इलाज किया. गौरतलब है कि सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्‍पताल आए अन्‍नू कपूर में हार्ट अटैक या अन्‍य हार्ट संबंधी बीमारी डायग्‍नोस नहीं हुई है. अन्‍नू कपूर को सीने में दर्द ही हुआ था जिसके बाद तुरंत उन्‍हें गंगाराम अस्‍पताल (Sir Gangaram Hospital) में इलाज के लिए लाया गया था.

अन्‍नू कपूर (Annu Kapoor) बहुमुखी प्रतिभा के धनी कलाकार हैं. कई नेशनल और फिल्‍मफेयर अवार्ड भी अपने नाम कर चुके हैं. वे लंबे समय से बॉलीवुड में सक्रिय हैं. वे एक उम्‍दा अभिनेता हैं और 100 से ज्‍यादा बॉलीवुड (Bollywood) फिल्‍मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं. इसके अलावा वे गजब के सिंगर हैं और रियलिटी शो में अपनी प्रतिभा से लोगों को चौंका चुके हैं. अन्‍नू कपूर टीवी शोज को होस्‍ट भी करते हैं और कई फिल्‍में और शोज भी डायरेक्‍ट कर चुके हैं.

Tags: Bollywood, Delhi news, Gangaram Hospital

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें