दिल्ली. पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी के गेट नंबर 2 के बाहर एक लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार बैग मिलने की सूचना पीसीआर कॉल के जरिए सुबह 10.20 बजे मिली. जिसके बाद पुलिस, एनएसजी की टीम के साथ ही बम स्क्वाड और दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई. बैग को खोलने पर अंदर से बम मिला. जिसे पहले बम निरोधक दस्ते ने बाहर ही डिफ्यूज करने की कोशिश की लेकिन बाद में उसे एक गड्ढे में डालकर डिफ्यूज किया गया. गड्ढे में बम धमाके साथ डिफ्यूज हुआ. दिल्ली पुलिस के एडिशनल डीसीपी विनीत कुमार ने बताया कि लावारिस बैग में बम की सूचना पर पुलिस और एनएसजी की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई और इलाके को सील कर दिया गया. लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर फूल मंडी को भी खाली करवा दिया गया है. पूरे इलाके को पुलिस ने घेर लिया है और किसी को भी घेरे के अंदर आने की इजाजत नहीं है.
पहले रोबोटिक कंटेनर में रखा
बम निरोधक दस्ते ने पहले बम को निष्क्रिय करने का प्रयास बाहर ही किया. इसके लिए उसे एक रोबोटिक कंटेनर में रखा गया. लेकिन बाद में किसी भी तरह का खतरा नहीं उठाते हुए उसे एक गड्ढे में डाला गया जहां पर जोरदार धमाके के साथ बम डिफ्यूज हो गया. इस दौरान किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
जांच कर रही पुलिस
बैग मिलने के साथ ही पुलिस अब आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है और पता करने की कोशिश कर रही है कि आखिर बैग यहां पर किसने रखा. पुलिस को कुछ संदिग्धों पर भी शक है जिनके बारे में अब पुलिस पता लगा रही है. बैग की सूचना मिलने के साथ ही मौके पर आला अधिकारी भी पहुंच गए हैं और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi