दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में आगजनी की घटना सामने आई है. यहां पर रोहिणी इलाके में एक अस्पताल में आग लगी है. आगजनी में एक मरीज की मौत की आशंका है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. मौके पर दमकल विभाग की 9 गाड़ियां भेजी गई थी.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के रोहिणी के ब्रह्म शक्ति अस्पताल में आईसीयू में आग लगी है. यहां पर 9 गाड़ियां दमकल विभाग की तरफ से भेजी गई थी. अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, लेकिन वेंटिलेटर पर एक मरीज की मौत की आशंका जताई गई है. दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. नौ गाड़ियां भेजी थी और आग बुझा ली गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi, Fire, Fire brigade