दिल्ली. पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में मेट्रो लाइन के पास दो संदिग्ध बैग मिलने के बाद हड़कंप मच गया. सूचना के साथ ही पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली और जांच शुरू की. हालांकि बैग में कुछ न मिलने के बाद सभी ने राहत की सांस ली. जानकारी के अनुसार कल्याणपुरी मैट्रो लाइन के नीचे ये बैग बरामद हुए हैं. पूर्वी दिल्ली के डीसीपी के मुताबिक, कॉल आने के बाद मौके पर टीम जांच के लिए पहुंच गई हालांकि बैग में कुछ भी नहीं मिला. इस दौरान पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली थी और सघन जांच की. बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया था.
गौरतलब है कि इससे पहले, दिल्ली के गाजीपुर में फूल मंडी में 14 जनवरी को एक संदिग्ध बैग मिला था. बैग के अंदर से आरडीएक्स और अमोनियम नाइट्रेट से बना टाइमर बम था. इस को निष्क्रिय करने से पहले ही पूरे इलाके को खाली करवा लिया गया था. बम निरोधक दस्ते ने पहले इसे बाहर ही निष्क्रिय करने की कोशिश की लेकिन बाद में सुरक्षा कारणों को देखते हुए इसे गड्ढे में डाल कर निष्क्रिय किया गया. इस दौरान बम धमाके के साथ निष्क्रिय हुआ.
उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए दिल्ली समेत कई राज्यों में हाईअलर्ट जारी किया गया है. वहीं इंटेलिजेंस को दिल्ली में आतंकी हमले की सूचना भी मिली है जिसके बाद राजधानी के चप्पे चप्पे पर पुलिस का सख्त पहरा है. इंटेलिजेंस को मिली सूचना के अनुसार 26 जनवरी के मद्देनजर लश्कर-ए-तैयबा जैश-ए-मोहम्मद, हिज्बुल मुजाहिदीन बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी संगठन भीड़भाड़ वाले इलाके प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों बाजारों में आतंकी गतिविधि को अंजाम दे सकते हैं. साथ ही गाड़ियों में बम लगा कर धमाके करने की भी जानकारी मिली है. वहीं किसी वीआईपी को भी आतंकी संगठन निशाना बनाने की फिराक में हैं जिसे लेकर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bomb Blast, Delhi news