सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट संचालन न करने पर हुई कार्रवाई
दिल्ली/एनसीआर. नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर-76 स्थित स्काईटेक मेट्रोट सोसाइटी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इस सोसाइटी के बिल्डर के 32 अनसोल्ड फ्लैट सील किए गए हैं. CEO रितु माहेश्वरी के आदेशों पर ये कार्रवाई हुई है. बिल्डर द्वारा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट संचालन न करने पर कार्रवाई की गई है. रेजिडेंट्स की शिकायत पर हुई जांच में बिल्डर फेल हो गया. नियमों की अनदेखी पर कार्रवाई की गई.
बता दें कि इससे पहले नोएडा में ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सुपरटेक के खिलाफ एक्शन देखने को मिला था और ट्विन टावर ध्वस्त किए गए थे. नोएडा के ट्विन टावर के अवैध निर्माण के बाद 28 अगस्त को कंट्रोल्ड ब्लास्टिंग की मदद से दोपहर 2:30 बजे गिरा दिया गया था. जिस जगह पर नोएडा में सुपरटेक ट्विन टावर को गिराया गया था वहां पर काफी मलबा दिखाई दे रहा है. ट्विन टावर को गिराने के लिए 3,700 किलोग्राम से अधिक विस्फोटकों का प्रयोग किया गया था. ट्विन टावर के गिरने से साइट पर अब करीब 30 हजार टन मलबा पड़ा है जिसे जल्द ही वहां से साफ किया जाना है.
प्रतिभा इंडस्ट्री लिमिटेड को किया था ब्लैक लिस्ट
वहीं नोएडा अथॉरिटी ने इसी साल मई महीने में भी इसी तरह की एक बड़ी कार्रवाई की थी. इसके तहत अथॉरिटी के नए प्रशासनिक भवन का निर्माण कर रही कंपनी ब्लैक लिस्ट कर दिया था. प्रतिभा इंडस्ट्री लिमिटेड को अथॉरिटी ने तीन साल के लिए ब्लैक लिस्ट कर दि याथा. सेक्टर-96 में अथॉरिटी की नई बिल्डिंग का निर्माण हो रहा था. इस कार्रवाई की सबसे प्रमुख वजह धीमी गति से निर्माण और कार्य में कम्पनी की ओर से रुचि ना लेना था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Noida news