गाजियाबाद. शहर में 50 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए 54 बस स्टैंड बनाए bus stand जा रहे हैं. रूटों के हिसाब से बस स्टैंड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बस स्टैंड की जगह चिन्हित करने के लिए जल निगम की कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (सी एंड डीएस) ने सर्वे कर रहा है. इसकी रिपोर्ट दो सप्ताह के अंदर जल निगम को सौंप दी जाएगी. इसके बाद आयुक्त की अध्यक्षता में बनी स्पेशल परपज व्हीकल (एसपीवी) कमेटी, इसे स्वीकृति देगी जिसके बाद निर्माण का काम शुरू हो जाएगा. इस कमेटी डीएम और परिवहन निगम के रीजनल मैनेजर भी हैं.
गाजियाबाद नगर निगम Municipal Corporation Ghaziabad द्वारा शहर में सिटीबसों city bos के रूप में 50 इलेक्ट्रिक Electric Bus News बसों को चलाने की योजना है. इसके लिए अक्तूबर की डेड लाइन तय कर दी गई है. इसके रूट भी तय कर दिए गए हैं. अब बस स्टैंड के सर्वे का काम किया जा रहा है. ये बस स्टैंड मुरादनगर आनंद विहार रोड, दिलशाद गार्डन गोविंदपुरम रोड और लालकुआं रेाड, पुलिसलाइन से नोएडासिटी सेंटर और भोपुरा से नया बस अड्डे के बीच बनाए जाने हैं.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में इलेक्ट्रिक वाहनों से उठाया जाएगा कूड़ा, जानें नगर निगम का प्लान
विजय नगर के अकबरपुर बहरामपुर में बसों के लिए वर्कशॉप भी तैयार हो चुका है. अक्तूबर से बसों का संचालन शुरू हो जाएगा. अभी वर्कशॉप पर ही चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है, लेकिन एक और चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना है, ये स्टेशन उस जगह बनाया जाएगा, जहां पर बसें नाइट में हाल्ट करेंगी. इन बसों की निगरानी और यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसटीवी से मोनिटरिंग की जाएगी, जो जीपीएस से लैस होंगी.
परिवहन विभाग के रीजनल मैनेजर के कार्यालय में मॉनिटरिंग सेंटर से बसों की निगरानी की जाएगी. ये इलेक्ट्रिक बसें एयरकंडीशनर और 25 सीटर होंगी. एक बार चार्जिंग के बाद 180 किमी तक चल सकेंगी.
इन रूटों पर दौड़ेंगी बसें
आनंद विहार से मुरादनगर, दूरी 33 किमी.
आनंद विहार से एएलटी सेंटर गाजियाबाद, दूरी20 किमी.
दिलशाद गार्डन से गोविंदपुरम, दूरी 20 किमी.
दिलशाद गार्डन से लालकुआं, दूरी 25किमी.
गोविंदपुरम पुलिस लाइन से नोएडा सिटी सेंटर, दूरी 25 किमी.
लोनी टीला मोड़ भोपुरा से नया अड्डा गाजियाबाद दूरी 16 किमी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Electric vehicle, Ghaziabad News