नई दिल्ली. शादी-विवाह (Wedding Marriage)उद्योग से जुड़े कारोबारियों और अन्य पक्षकारों ने सोमवार को दिल्ली (Delhi) के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain) से वैवाहिक कार्यक्रमों में 200 लोगों की मौजूदगी की मंजूरी देने की अपील की. कारोबारियों ने वैवाहिक कार्यक्रमों से जुड़े कारोबार में नुकसान का हवाला देते हुए यह अपील की. अभी मेहमानों की सीमा केवल 20 व्यक्तियों तक सीमित है.
मंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि कोविड के बढ़ते मामलों और हालिया पाबंदियों के कारण शादी समारोहों से जुड़ा उद्योग खराब स्थिति में पहुंच गया है. पाबंदियों के कारण लोगों ने मजबूर होकर शादी के कार्यक्रमों को रद्द कर दिया या फिर टाल दिया. ज्ञापन में कहा गया, ‘‘समाज के लिए शादी एक अपरिहार्य सामाजिक जरूरत है. लेकिन शादी की योजनाओं से जुड़े कारोबारी, होटल, कैटरर, नृत्य मंडली और कलाकारों के मुताबिक मेहमान सीमा केवल 20 व्यक्ति तक सीमित रहने के कारण लोग शादियां रद्द कर रहे हैं या इन्हें टाल रहे हैं. ’’
मेहमान क्षमता का 50 फीसदी किया जाए
ज्ञापन में अनुरोध किया गया है कि मेहमान सीमा को कम से कम 200 किया जाए या फिर इसे कार्यक्रम स्थल की मेहमान क्षमता का 50 फीसदी किया जाए. पक्षकारों की ओर से कहा गया है कि वे कार्यक्रमों के दौरान कोविड संबंधी उचित व्यवहार और दिशानिर्देशों का पालन करेंगे जिसमें कार्यक्रम स्थल को दो बार सेनेटाइज करना और कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके लोगों को ही कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति देना शामिल है.
समाजिक अशांति की ओर धकेल रहे हैं
ज्ञापन में हालात पर काबू पाने के तरीके को लेकर दिल्ली सरकार की सराहना करते हुए कहा गया है कि सरकार ने अन्य क्षेत्रों को राहत दी है, लेकिन इस तरह का कोई प्रावधान शादी उद्योग के लिए नहीं किया गया है. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से अनुरोध किया है कि वह दिशानिर्देशों की समीक्षा करें, क्योंकि अधिकांश लोगों को टीका लग चुका है. इसमें यह भी कहा गया है कि मौजूदा हालात बेरोजगारी और समाजिक अशांति की ओर धकेल रहे हैं.
आदर्श समाधान नहीं होगा
ज्ञापन के मुताबिक, इस समय बेरोजगारी अधिक है, क्योंकि अकुशल और अर्द्धकुशल श्रमिकों को काम देने वाला शादी उद्योग खराब दौर से गुजर रहा है. इससे बैंडवाला, मेहंदीवाला, सब्जी विक्रेता, फल विक्रेता, माली, संगीतकार, दर्जी और वेटर आदि का काम करने वाले लोग प्रभावित हुए हैं. इसमें यह भी कहा गया है कि दूसरी लहर के बाद जिन श्रमिकों को दोबारा बुलाया गया था, वे फिर बेराजगार हो गए हैं. ज्ञापन में कहा गया है कि कोविड अब जीवन का हिस्सा हो गया है और कुछ महीनों के अंतर पर कोरोना वायरस के नए स्वरूप सामने आ रहे हैं, इसलिए शादी उद्योग क्षेत्र को पूरी तरह बंद कर देना आदर्श समाधान नहीं होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona Virus, Covid-19 Update, Delhi news, Delhi news update