गाजियाबाद. दिल्ली या एनसीआर में जो लोग किसी कारणवश आवास विकास परिषद की सिंगल स्टोरी घरों (Single Storey house) की योजना के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं वे अब भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. परिषद ने इस योजना की डेट बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दी है. यह योजना सोनिया विहार बॉर्डर दिल्ली से करीब 5 किमी और दिल्ली सहारनपुर हाईवे से 500 मीटर दूर होगी.
आवास विकास परिषद (Avas Vikas Parishad) ने सिंगल स्टोरी वाले घरों की योजना पिछले साल नवंबर में लांच की थी. कहा गया है कि योजना लांच होने के बाद उत्तर प्रदेश में चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाने की वजह से योजना का ठीक से प्रचार प्रसार नहीं हो पाया. अब तक सिर्फ 45 फीसद घरों के लिए रजिस्ट्रेशन हो पाए हैं. इसलिए परिषद ने रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ा दी है. कहा गया है कि ये मकान 2023 तक बन जाएंगे. इसके लिए ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता है. योजना के तहत बनने वाले भवन सेमीफिनिश्ड होंगे. फ्लैट के रेट पर सिंगल स्टोरी भवन खरीदा जा सकता है.
आवास विकास परिषद उत्तर प्रदेश साइट www.upavp.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा ऑफ लाइन आवेदन के लिए एचडीएफसी बैंक 4/5 ओमदत्त प्लाजा, सेक्टर 15 सी, वसुंधरा गाजियाबाद से फार्म लेकर भी आवेदन कर सकते हैं. जरूरत पड़ने पर फोन से विपिन दुबे 7520678486, डा. डीवी सिंह अधीक्षण अभियंता 8795810036, सुश्री शेरी उप आवास आयुक्त 8795810007, फराज असलम इंजीनियर 8795811694 से भी संपर्क किया जा सकता है. आवेदन फार्म 1000 रुपए का है.
मंडोला विहार सेक्टर 6 में बनने वाले भवन चार श्रेणी के होंगे. इनकी कुल संख्या 252 है. भवनों का निर्माण शुरू होने की संभावित समय जनवरी 2023 है और निर्माण पूरा होने का समय दिसंबर 2023 संभावित है. दो श्रेणी एलआईजी और दो श्रेणी एमआईजी भवनों की है. एलआईजी भवन कम क्षेत्रफल वाले 60 और अधिक क्षेत्रफल वाले 75 बनाए जाएंगे, वहीं एमआइजी कम क्षेत्रफल वाले 60 और अधिक क्षेत्रफल वाले 58 बनाए जाएंगे. सभी श्रेणी के कुल 252 फ्लैट बनाए जाएंगे.
कीमत और क्षेत्रफल
– एलआईजी 60.59 वर्गमीटर क्षेत्रफल वाले भवन की अनुमानित कीमत 22.35 लाख रुपए होगी.
– एलआईजी 75.00 वर्गमीटर क्षेत्रफल वाले भवन की अनुमानित कीमत 25.90 लाख रुपए होगी.
– एमआईजी 112.00 वर्गमीटर क्षेत्रफल वाले भवन की अनुमानित कीमत 40.40 लाख रुपए होगी.
– एमआईजी 162.00 वर्गमीटर क्षेत्रफल वाले भवन की अनुमानित कीमत 57.85 लाख रुपए होगी.
मंडोला विहार योजना में करीब 5000 फ्लैट बन चुके हैं. भविष्य में दिल्ली सहारनपुर हाईवे से कनेक्ट होने की वजह से परिषद अब इस योजना को प्राथमिकता के आधार पर विकसित करने की तैयारी कर रहा है. परिषद मुख्यालय लखनऊ के अधिकारियों के अनुसार इस योजना में और भी कई बड़े प्रोजेक्ट भविष्य में लांच किए जाएंगे.
आवास विकास परिषद के ये मकान मुख्य मार्ग से बिल्कुल पास होंगे. दिल्ली सहारनपुर हाईवे से इनकी दूरी केवल 5 किमी होगी. यह हाइसिंग स्कीम सेक्टर 6 में लांच की जा रही है. यानी परिषद कार्यालय के सामने यह योजना होगी, जिससे लोगों को मुख्य मार्ग पर पहुंचने में परेशानी नहीं होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi-ncr, Flat in a society, House, Own flat, Uttar pradesh news