नई दिल्ली. केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने देश की महारत्न कंपनी गेल (Gail) में कार्यरत ईएस रंगनाथन (E S Ranganathan) सहित कई अन्य प्राइवेट लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए उनके दिल्ली, नोइडा (Noida) में आवास सहित अन्य लोकेशन पर छापेमारी की और छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण सबूतों को इकठ्ठा किया. सीबीआई मुख्यालय में कार्यरत अधिकारी के मुताबिक रंगनाथन गेल कम्पनी में मार्केटिंग निदेश के पद पर कार्यरत हैं. सीबीआई के अधिकारी के मुताबिक ये एक घूस के लेनदेन और पेट्रोलियम पदार्थों की खरीदारी और डिस्काउंट से जुड़ा मसला है, जिसके खिलाफ शिकायत मिलने के बाद सीबीआई द्वारा ये कार्रवाई की गई है. सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक शनिवार देर शाम तक इस मामले में कार्रवाई को अंजाम देते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
घूस के लेनदेन से संबंधित इस मसले पर सीबीआई की टीम ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को प्रमुख तौर पर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में दिल्ली का पवन गौड़, गुरुग्राम का एन रामकृष्णन नायर, राजेश कुमार निदेशक मेसर्स ऋषभ पॉलीकेम प्राइवेट लिमिडेट, सौरभ गुप्ता – मेसर्स यूनाइटेड पॉलीकेम इंडस्ट्रीज , चंडीगढ़, आदित्य बंसल हरियाणा के करनाल इलाके का रहने वाला और मेसर्स बंसल एजेंसीज से जुड़ा हुआ.
सीबीआई की टीम ने नोइडा, गुरुग्राम, दिल्ली में की छापेमारी
सीबीआई की छापेमारी के दौरान मिले कई सबूत के मुताबिक गेल कम्पनी (Gas Authority of India) के मार्केटिंग डाइरेक्टर सहित कई अन्य लोगों के शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज किया गया था. सीबीआई की टीम ने मेसर्स यूनाइटेड पॉलीकेम इंडस्ट्रीज, चंडीगढ़ रहने वाले वाले आरोपी सौरभ गुप्ता , हरियाणा के करनाल इलाके का रहने वाला और मेसर्स बंसल एजेंसीज से जुड़ा हुआ आरोपी आदित्य बंसल के यहां छापेमारी को अंजाम दिया, जहां से सीबीआई की टीम को कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों ,सबूतों को इकठ्ठा किया है.
सीबीआई के द्वारा दर्ज एफआईआर के मुताबिक ये मामला तकरीबन 40 लाख रुपये के घूस के लेनदेन का मसला है. पवन गौड़ नाम के एक प्राइवेट पर्सन द्वारा गेल कम्पनी के मार्केटिंग डाइरेक्टर ईएस रंगनाथन को 40 लाख रुपये घूस देने का आरोप है. लिहाजा इस मामले में कार्रवाई करते हुए सीबीआई की टीम ने दिल्ली, नोएडा, हरियाणा के गुरुग्राम, पंचकूला, करनाल सहित कई लोकेशन पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम को 84 लाख रुपये नकद बरामद किया, जिसमें सीबीआई की टीम को गुरुग्राम वाले लोकेशन से प्राइवेट पर्सन के आवास से 75 लाख रुपये नकद बरामद किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CBI investigation, New Delhi news
Sujoy Ghosh B'day Spl: सुजॉय घोष की थ्रिल और सस्पेंस से भरी दुनिया में रखें कदम, देख लें उनकी ये फिल्में
Aditi Govitrikar B’day: क्या आप जानते हैं इंडिया की पहली और इकलौती मिसेज वर्ल्ड हैं अदिति गोवित्रिकर
ब्रिटेन के अमीरों की लिस्ट में भारतीय मूल के लोगों का डंका, हिंदुजा ब्रदर के पास सबसे ज्यादा दौलत, देखें लिस्ट