नई दिल्ली. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली नगर निगम (MCD) के एक सहायक अभियंता और एक अन्य कर्मचारी को एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एजेंसी ने एमसीडी नजफगढ़ में सहायक अभियंता एम. एस. मीणा और कर्मचारी प्रकाश के खिलाफ एक व्यक्ति से तीन लाख रुपये की रिश्वत कथित तौर पर मांगने के लिए प्राथमिकी दर्ज की.
सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बताया, ”सीबीआई ने एमसीडी नजफगढ़ के कर्मचारी को अपने लिए और सहायक अभियंता की ओर से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा. आरोपियों के परिसरों की तलाशी ली गई जिसमें कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए.’’
उपराज्यपाल ने की थी बड़ी कार्रवाई
भ्रष्टाचार के आरोपों पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पांच दिन पहले सीएम ऑफिस में पदस्थ तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया था. इनमें मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात एक उपसचिव व दो एसडीएम शामिल हैं. 21 जून को हौज खास में तैनात सब रजिस्टार को भी निलंबित किया गया है. कार्यभार संभालने के साथ ही उपराज्यपाल ने भ्रष्टाचार को जरा भी बर्दाश्त नहीं करने और सरकारी कामकाज में ईमानदार कार्यप्रणाली को बनाए रखने का संदेश दिया था.
सूत्रों के मुताबिक इसी क्रम में मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात उपसचिव पीसी ठाकुर, वसंत विहार के एसडीएण हर्षित जैन और विवेक विहार के एसडीएम देवेंद्र शर्मा को निलंबित कर दिया गया है. सूत्रों की मानें तो भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद यह कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही इन तीनों ही अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |